ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से दूर रहने पर भारत से अमेरिका खफा !

ADVERTISEMENT

ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से दूर रहने पर भारत से अमेरिका खफा !
social share
google news

ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत के दूर रहने पर अमेरिका बिफरा हुआ है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर भारत ने ये फैसला क्यों लिया ? उधर, संयुक्त राष्ट्र ने रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को UNHRC से रूस को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। प्रस्ताव को 93 देशों का समर्थन मिला और 24 देशों ने इसका विरोध किया। इस दौरान भारत समेत 58 देश अनुपस्थित रहे।

क्यों भारत रहा अनुपस्थित ? अमेरिका ने जताया विरोध

अमेरिकी सांसद ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र में मतदान से दूर रहने के भारत के फैसले से निराश हैं। फिट्जपैट्रिक ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं कल ही भारत के राजदूत से मिला था। मैंने उनसे भारत के संयुक्त राष्ट्र में अनुपस्थित रहने के संबंध में बात की। हम भारत के रुख से बेहद निराश हैं।'

ADVERTISEMENT

इससे पहले भी भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की एक वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था। ये वोटिंग यूक्रेन में रूस की तरफ से युद्ध अपराधों की जांच के लिए एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग की स्थापना के लिए की गई थी। भारत ने 15 सदस्यों वाले सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ दो प्रस्तावों और 193 सदस्यीय महासभा में एक प्रस्ताव पर भाग नहीं लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜