UK:पहले चाकू से किया गर्लफ्रेंड का क़त्ल फ़िर लाश पर लिखा अपने नाम का मैसेज,3 हफ़्ते तक लाश के साथ सोया ब्वॉयफ्रेंड

ADVERTISEMENT

UK:पहले चाकू से किया गर्लफ्रेंड का क़त्ल फ़िर लाश पर लिखा अपने नाम का मैसेज,3 हफ़्ते तक लाश के साथ ...
social share
google news

ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्डम में इस आदमी ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया था. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. साल 2021 के मार्च महीने की 4 तारीख़ को दोपहर करीब 12.15 बजे एश्टन रोड पर बने एक घर से 29 साल की इमोजन बोहाजुक की लाश मिलती है. कुछ देर बाद डेनियल नाम के इस शख़्स को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

दरअसल इमोजन बोहाजुक और डेनियल दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड थे. साल 2020 में इन दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया. पहले कुछ समय तो सब ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे दोनों में झगड़े होने शुरू हो गए. डेनियल ने कई बार इमोजन पर हाथ भी उठाया. जिससे परेशान होकर लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिक़ायत भी दर्ज करा दी.

डेनियल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 15 फरवरी के बाद इमोजन को किसी ने नहीं देखा. दोस्तों ने उसकी खोजबीन की, और 4 मार्च के दिन लड़की के एक दोस्त ने ही पुलिस को उसके डेनियल के घर पर क़ैद होने की सूचना दी.

ADVERTISEMENT

घर में घुसते ही पुलिस ने जब लड़की की लाश देखी तो दंग ही रह गई. लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे और साथ ही उसकी बॉडी पर मैसेज लिखा हुआ था कि 'वो मैं हूं' इतना देखते ही पुलिस ने आस पास खोजबीन शुरू की तो डेनियल उनके हत्थे चढ़ गया.

गला दबाकर क़त्ल करना सबसे आसान था, बस इसलिए वो बन गया रूस का सबसे खूंखार सीरियल किलर- VOLGA MANIAC

पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने डेनियल ने इमोजन की हत्या करने की बात कबूली. उसने ये भी बताया की गर्लफ्रेंड का क़त्ल करने के बाद वो 3 हफ़्ते से लाश के साथ ही रह रहा था.

ADVERTISEMENT

इमोजेन बोहाजुक के बॉयफ्रेंड डेनियल ग्रांट स्मिथ को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने अब सजा सुनाई है. ये हत्यारा अब कम से कम साढ़े 17 साल जेल में काटेगा. डेनियल ने इमोजेन बोहाजुक की बेहद दर्दनाक तरीके से हत्या की थी. शरीर को कई बार चाकू से गोदने के बाद भी उसका मन नहीं भरा. जिसके बाद उसने लड़की का गला भी दबाया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜