Udaipur killing : धार्मिक कट्टरता बर्दाश्त नहीं', 'उदयपुर की घटना गैर इस्लामी और अमानवीय: मुस्लिम धर्मगुरु

ADVERTISEMENT

Udaipur killing : धार्मिक कट्टरता बर्दाश्त नहीं', 'उदयपुर की घटना गैर इस्लामी और अमानवीय: मुस्लिम ध...
social share
google news

Udaipur killing : उदयपुर में हुए कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के क़त्ल (Murder) के गुनहगारों के सख्स से सख्त सज़ा (Punishment) दी जानी चाहिए, ये कहना है मुस्लिम (Muslim) धर्मगुरुओं का। इसी कड़ी में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पैगंबर (Prophet) मोहम्मद के नाम राजस्थान के उदयपुर की घटना की निंदा की उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जमीयत (Jamiat) देश में हुई किसी भी मॉब लिंचिंग (Mob Linching) के खिलाफ है उसी तरह इस तरह अमानवीय कृत्य को शांति व्यवस्था के लिए खतरनांक समझते हैं।

राब्ता आलमे इस्लामी मीटिंग में शिरकत को मलेशिया गए जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि किसी भी व्यक्ति के कानून को हाथ में ले लेना देश संविधान और हमारे मजहब के खिलाफ है। उन्होंने उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर इस्लामी और अमानवीय करार दिया। मौलाना मदनी ने कहा कि किसी बद-जुबान द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के चलते जो कुछ हुआ बुरा हुआ लेकिन हमे देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भभाव बनाए रखने के लिए धैर्य नहीं छोड़ना होगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

ADVERTISEMENT

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने उदयपुर की घटना को निंदनीय बताते हुए इसे इस्लाम विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह घटना एक शैतानी, गैर इंसानी, गैर इस्लामी और हर तरीके से गैरकानूनी है। उदयपुर की घटना असहनीय और जघन्य घटना है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜