पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन

ADVERTISEMENT

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन
social share
google news

PAKISTAN DRONE NEWS : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरदासपुर के कलानौर में सीमा पर घुमते हुए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। इससे पहले पाक 18 बार ड्रोन भेजने की कोशिश कर चुका है।

शुक्रवार की रात बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर की सीमा पर बीओपी वन पर सीमा पर उड़ता ड्रोन नीचे फेंकने के अलावा शनिवार सुबह 7:40 बजे के करीब सीमा पर घनी धुंध में उड़ते पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग करते हुए भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश को नाकाम कर दिया। गौरतलब है कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में पिछले समय में अलग-अलग बटालियन की बीओपी पर 18 बार के करीब पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग की जा चुकी है।

खेमकरन इलाके में पाक ड्रोन बरामद, चेकिंग अभियान शुरू

ADVERTISEMENT

धुंध का फायदा लेते पाकिस्तान की और से भारतीय इलाके में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। शनिवार सुबह खेमकरण इलाके में पाक से आया एक ड्रोन बरामद किया गया। कहा जाता है की तकनीकी खराबी के कारण यह ड्रोन भारतीय इलाके में बंद होते ही गिरा था। खालड़ा इलाके की पोस्ट तारा सिंह के पास तैनात बीएसएफ जवानों ने आधी रात को ड्रोन जैसी आवाज महसूस की।

मुश्तैदी बरतते देखा की कंटीली तार से करीब तीन सौ फीट की दूरी से उड़ने वाला ड्रोन धीरे-धीरे नीचे आ रहा था। ड्रोन जमीन पर गिरते ही बीएसएफ जवानों ने घेराबंदी की और ड्रोन कब्जे में ले लिया। ड्रोन के साथ मौके पर कुछ भी बरामद नहीं हो पाया। फिर भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर सांझा अभियान चलाते हुए इलाके में सर्च आभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन अचानक गिरा हो सकता है।

ADVERTISEMENT

मथुरा में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV-ड्रोन से रखी जा रही नजरTaj Mahal के प्रतिबंधित एरिया में उड़ता दिखा ड्रोन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜