असम की ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव टकराईं, 70 लोग लापता, NDRF टीम मौके पर बचाव-कार्य में जुटी
Two boats collide in Brahmaputra river of Assam, 70 people missing, NDRF team engaged in rescue work on the spot
ADVERTISEMENT
Boat Accident in Assam Majuli : असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 8 सिंतबर बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि नदी में आमने-सामने से आ रही दो नाव आपस में टकरा गईं. जिसके बाद नाव में सवार लोग पानी में गिर गए. बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोग दोनों नावों में सवार थे.
70 लोग लापता
जिनमें से 30 लोग तैरकर बाहर निकल गए. लेकिन 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है. इसके लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
दोनों नाव आमने-सामने से टकराईं
इस हादसे के बारे में यह बताया जा रहा है कि दोनों नाव अलग-अलग दिशा से आ रहीं थीं. एक नाव जोरहाट की तरफ से माजुली की तरफ आ रही थी. जबकि दूसरी नाव माजुली से जोरहाट की तरफ जा रही थी. ये हादसा माजुली घाट से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ. एक नाव पर करीब 25 से 30 बाइकें भी रखी हुईं थी. गैस सिलेंडर भी थे.
ADVERTISEMENT
It's not a new but a serious issue to be looked after. Every day hundreds of people take risk of their lives .#Bridge4Majuli#Majuli @PMOIndia @ABVPVoice @ABVPAssam pic.twitter.com/0etF69OKax
— Mico Saikia (@MicoSaikia) September 8, 2021
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया
ADVERTISEMENT
Boat Accident in Assam: इस हादसे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य के मंत्री विमल बोहरा को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डूबती हुई नाव दिखाई दे रही है. इसके बाद लोग जिंदगी बचाने के लिए छलांग लगा रहे हैं. इस हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी असम के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है. राहत बचाव कार्य में सभी तरह की मदद करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT