पुल उड़ाकर रास्ता बंद करने की कोशिश पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान आमने-सामने
Taliban और Northen Alliance के बीच मंगलवार रात को हुई मुठभेड़, Panjhsir में एक को पुल उड़ाने की भी खबर, Read the latest breaking news, crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
पंजशीर को लेकर जंग जारी है। अभी तक तालिबान उस पर कब्जा नहीं कर पाया है। तालिबान (Taliban) एक तरफ दुनिया के सामने शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर लगातार तालिबान के लड़ाकों द्वारा पंजशीर इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। मंगलवार रात को भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की, जहां उसका मुकाबला नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों से हुआ।
पुल उड़ाने की खबर
स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई। इतना ही नहीं तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है। इसके अलावा कई लड़ाकों को पकड़ा गया है। इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, तब करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी।
ADVERTISEMENT
नॉर्दर्न एलायंस ने पुष्टि की
अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती द्वारा भी तालिबान के साथ हुई लड़ाई की पुष्टि की गई थी। फहीम के मुताबिक, सोमवार की रात को पंजशीर में तालिबान ने हमला किया था और घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है। हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT