अफगानिस्तान के मुद्दे पर ट्रंप - बाइडन आमने सामने बाइडन की अफगान नीति फेल - ट्रंप
Afghanistan के मुद्दे पर Trump ने Biden को घेरा कहा सरकार की नीति रही फेल, Trump ने कहा Joe Biden ने हजारों आतंकियों को तो एयरलिफ्ट नहीं कर लिया है, Taliban ने अमेरिका को धमकी दी
ADVERTISEMENT
ट्रंप बरसे
अफगानिस्तान के मसले पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर तीखा हमला किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा सरकार की अफगान नीति को फेल करार दिया, साथ ही उन्होंने पूछा कि जो बाइडेन अफगानिस्तान से आतंकियों को अमेरिका तो नहीं ला रहे हैं?
क्या क्या कहा ट्रंप ने ...
ADVERTISEMENT
एक बयान जारी कर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को आतंकियों के हवाले कर दिया और सेना को इस तरह वापस बुलाकर हजारों अमेरिकियों की जान खतरे में डाल दी। डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल किया कि अभी तक अमेरिका ने जिन 26 हजार लोगों को निकाला है, उनमें से सिर्फ 4 हजार ही अमेरिकी हैं।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो बाइडेन ने हजारों आतंकियों को तो एयरलिफ्ट नहीं कर लिया है, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गए हैं। जो बाइडेन कितने आतंकियों को अमेरिका में एयरलिफ्ट कर लाए हैं?
ADVERTISEMENT
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ही अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लाने का प्लान रखा था, लेकिन सरकार बदलने के बाद जो बाइडेन प्रशासन इसमें तेज़ी लाया और इसी साल 11 सितंबर का टारगेट रख दिया।
ADVERTISEMENT
31 अगस्त तक निकलेगा अमेरिका
अमेरिका ने ये तय कर लिया है कि 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से निकाल लेगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही इसका ऐलान कर चुके हैं और बीते दिन जी-7 की बैठक में भी उन्होंने अमेरिका के प्लान को सबसे सामने रख दिया है। हालांकि, अगर ज़रूरत पड़ती है तो कुछ सैनिकों को 31 अगस्त के बाद तक काबुल एयरपोर्ट पर रोका जा सकता है।
तालिबान की धमकी
तालिबान (Taliban) ने भी अमेरिका को खुली धमकी दे दी है कि वह 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को वापस ले जाए, साथ ही तालिबान ने कहा है कि अमेरिका यहां से अफगानी लोगों को ले जाना बंद कर दे। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी से अच्छे संबंध चाहते है। साथ साथ ये भी कहा कि तालिबान पंजशीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल चाहता है।
ADVERTISEMENT