ये कैसा प्यार : बीवी की मौत के ग़म में जलती चिता पर कूद गए पति, हुई मौत

ADVERTISEMENT

ये कैसा प्यार : बीवी की मौत के ग़म में जलती चिता पर कूद गए पति, हुई मौत
social share
google news

पत्नी की मौत से दुखी पति जलती चिता पर ही कूद गए. इसके बाद जलकर उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में काफी लगाव था. पत्नी की मौत के बाद से वो काफी दुखी थे. इसलिए ऐसा कदम उठाया. इस मामले को पुलिस ने फिलहाल अप्राकृतिक मौत का केस माना है.

हैवान पति : बीवी से कहा दोस्तों को खुश करो, उसने मना किया तो कराया गैंगरेप, चाकू मारा फिर तेजाब से जलाया

ओडिशा का है मामला

ये मामला ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक का है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के गांव में रहने वाली 60 वर्षीया रायबड़ी की मौत हो गई थी. इनकी मौत से इनके पति सबर काफी दुखी थे. इन दोनों के 4 बेटे हैं.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव से दूर एक जलाशय गए थे. यहां पर चिता तैयार कर उस पर रायबड़ी का शव रखा गया. उसमें आग देने के बाद इनके बच्चे और रिश्तेदार नहाने जाने चले गए. उसी दौरान गम में पति चिता के पास ही रहे और अचानक उसमें कूद गए. जिससे वह बुरी तरह से जल गए.

ग्राम पंचायत समिति सदस्य रहे थे सबर

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि चिता में जल जाने से उनकी भी कुछ देर बाद ही मौत हो गई. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सबर गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे. समाज के लिए उन्होंने काफी सेवाएं की थीं.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि वो काफी भावुक थे. इसीलिए ऐसा कदम उठाया. इस एरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक दामू पराजा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हमने मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. साथ में ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने अत्यधिक दुखी होने के कारण ये कदम उठाया है.

मर्डर मिस्ट्री : दुबई से सुपारी, कर्नाटक में क़त्ल, लेकिन चाय के 2 कप ने खोला राज़JUSTICE FOR RAKHI : क्या आप इस निर्भया को इंसाफ नहीं दिलाएंगे? फिर एक रेप पीड़िता की आग में जलकर हुई मौत रूस में PORN STAR की रहस्यमय हालात में मौत, मुट्ठी में बंद मिला एक सिक्का एक मैसेज ने युवती को Nude Video भेजने के लिए कैसे किया मजबूर? पढ़िए साइबर क्राइम रियल स्टोरी"बेसिलिका ऑफ बोम जीसस" जहां 450 सालों से रखा है एक मृत शरीर ! मशहूर और ख़ूबसूरत क्रिमिनल्स में से एक है ये लड़की, लेकिन जेल से बाहर आते ही इसने बताई काली दुनिया की एक अजीब सच्चाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜