काबुल एयरपोर्ट पर नवजात बच्ची को बचाने वाली इस महिला कमांडो की भी धमाके में हुई थी मौत

ADVERTISEMENT

काबुल एयरपोर्ट पर नवजात बच्ची को बचाने वाली इस महिला कमांडो की भी धमाके में हुई थी मौत
social share
google news

वाकई ना जिंदगी का कुछ पता. और ना ही मौत का. इस तस्वीर को देखिए. ये अमेरिकी महिला कमांडो की फोटो है. गोद में एक नवजात बच्ची को लिए इस महिला कमांडो ने मासूम की जान तो बचा ली लेकिन खुद मौत के आगोश में समा गईं. काबुल एयरपोर्ट के बाहर 26 अगस्त को हुए दो आत्मघाती धमाकों में मरने वाले 13 अमेरिकी कमांडो में ये महिला कमांडो भी शामिल थीं.

इस महिला कमांडो का नाम निकोल (Nicole Gee) है. ये अमेरिका की मरीन कमांडों थीं. लेकिन ये अब नहीं रहीं. 21 और 22 अगस्त को इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो अपलोड कीं थीं. एक फोटो काबुल एयरपोर्ट के अंदर उस समय की है जब वो एक एयरक्राफ्ट के सामने तैनात थीं. प्लेन में लोगों के एंट्री करने के दौरान हाथ में गन लिए वो अलर्ट मोड पर हैं.

इस तस्वीर को देख निकोल की आंखें हो गईं थी नम

ADVERTISEMENT

दूसरी तस्वीर एक मासूम बच्ची के साथ की है. इस तस्वीर में उनकी आंखें नम हैं. उन्हीं नम आंखों से वो एक मासूम को निहार रहीं हैं. वो बच्ची जिसकी मां वहां नहीं हैं. लेकिन उस बच्ची को ये अहसास नहीं होने दिया कि वो उसकी मां नहीं हैं.

भले ही सीने पर खाकी वर्दी है. पास में आधुनिक बंदूके हैं. पास खड़े सैनिकों की नजरें दुश्मनों पर हैं. लेकिन इनकी नजरें अभी भी उसी मासूम पर टिकी हुईं हैं. शायद वो ये सोच रहीं है कि काश ये दुनिया में अमन-शांति में होती है तो इस मासूम को ये दिन नहीं देखना पड़ता.

ADVERTISEMENT

आखिर इसमें उस मासूम का क्या कसूर था. ख़ैर कसूर तो इस महिला कमांडो का भी नहीं था. वो तो दूर देश से अफ़ग़ानिस्तान में अमन-चैन के लिए ही आई थी. लेकिन उसे क्या पता था जहां वो अमन-चैन के लिए तैनात है बदले में उसे मौत मिलेगी.

ADVERTISEMENT

कुछ महीने पहले ही आईं थीं काबुल

निकोल अमेरिका से अफ़ग़ानिस्तान में कुछ महीने पहले ही तैनात हुई थी. इससे पहले वो दूसरे देश में तैनात रहीं थीं. इनकी उम्र अभी महज 23 साल थी. इनकी ड्यूटी काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में थी. यहां ड्यूटी पर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित एयरक्राफ्ट तक पहुंचाकर काफी सकून पातीं थीं.

आखिरी पोस्ट में लिखा था I LOVE MY JOB

आखिरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि I Love My Job. इसी मासूम सी बच्ची को बचाकर और सुरक्षित मां के साथ उसे एयरक्राफ्ट में पहुंचाकर जब थोड़े सकून के पल में आईं होंगी तभी उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट डाली होगी.

उस वक्त इस अपनी ड्यूटी को बेहद प्यार करते हुए ये पोस्ट डाली होगी. लेकिन इसके बाद वो फिर कोई पोस्ट नहीं डाल सकीं. क्योंकि अब इस दुनिया में ही नहीं रहीं.

5 साल पहले हुई थी शादी, फैमिली ट्रिप में दिखीं थी खुश

निकोल अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की रहने वाली थी. इनकी शादी साल 2016 में हुई थी. उस समय निकोल 18 साल की थीं. इनके पति भी आर्मी में हैं. दोनों ने शादी के बाद कुछ ही वक़्त में साथ बिताया. इसके बाद दोनों की तैनाती अलग-अलग जगहों पर होने लगी.

निकोल को जब भी वक़्त मिलता था तो वो दोस्तों के साथ उसे जरूर बिताती थीं. अपनी एक बेस्ट फ्रेंड के साथ निकोल की ये खूबसूरत तस्वीर. लेकिन अफसोस अब वो नहीं रहीं.

काबुल एयरपोर्ट पर हमले ने दुनिया के सबसे बुरे सपने को सच साबित कर दिया, TALIBAN और ISIS-K की दुश्मनी की INSIDE STORY

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜