महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात इस सिपाही की मठ के पास वाली सोसायटी में करोड़ों के फ्लैट! आनंद गिरि ने बताया था राज़दार

ADVERTISEMENT

महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात इस सिपाही की मठ के पास वाली सोसायटी में करोड़ों के फ्लैट! आन...
social share
google news

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. सुसाइड नोट के बाद ये माना जाने लगा था कि मामला आत्महत्या का ही है. लेकिन अब महंत नरेंद्र गिरि के शव को फंदे से उतारने के बाद का सामने आए वीडियो से मामला फिर से उलझ गया है.

सवाल एक बार फिर से उठने लगा है कि आखिर ये आत्महत्या है या फिर कोई गहरी साज़िश. इस बीच, आरोपों के घेरे में आए प्रमुख आरोपी आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में लगे एक सिपाही अजय सिंह पर सवाल उठाया था.

ये दावा किया गया था कि वो सिपाही महंत नरेंद्र गिरि का खास राज़दार है. इसके बाद सिपाही अजय सिंह से भी पुलिस की विशेष टीम SIT ने पूछताछ की थी. साथ ही महंत की मौत के बाद से उनकी सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है. सिपाही अजय सिंह भी उन्हीं सुरक्षाकर्मियों में शामिल रहा है.

ADVERTISEMENT

अजय सिंह का महंत नरेंद्र गिरि से ख़ास कनेक्शन

क्राइम तक की पड़ताल में कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं जो बताती है कि सिपाही अजय सिंह का ख़ास कनेक्शन रहा है. दरअसल, बाघंबरी मठ के पास ही एक हाईराइज सोसायटी है. उस सोसायटी का नाम है संगम. इस सोसायटी की जमीन एक समय में मठ का हिस्सा थी. मठ की ज़मीन नरेंद्र गिरी ने बेंच दी थी और अब यहां एक आलीशान सोसायटी है.

ADVERTISEMENT

इस सोसायटी में कुल 189 फ़्लैट हैं. अब चौंकाने वाली बात ये है कि इसी सोसायटी में सिपाही अजय सिंह का एक फ़्लैट भी है. जिसकी क़ीमत 90 लाख बताई जा रही है. सिर्फ़ एक फ्लैट ही नहीं बल्कि सिपाही के इस सोसायटी में 2-3 फ़्लैट होने की बात सामने आई है. अब ये सिर्फ एक इत्तेफाक है या फिर कुछ और. इसकी एसआईटी भी जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

सोसायटी की प्रेसिडेंट सिपाही की बीवी

अब इस सोसायटी का प्रेसिडेंट कौन है? इस बारे में पड़ताल की तो सामने आया कि सिपाही अजय सिंह की पत्नी बंदना सिंह सोसायटी की प्रेसिडेंट हैं. अब ये दूसरा इत्तेफ़ाक़ निकला. सोसायटी के गेट पर ही एक बोर्ड लगा है जिस पर प्रेसिडेंट बंदना सिंह लिखा हुआ है.

इस सोसायटी में रहने वाले लोग बताते हैं कि सिपाही अजय सिंह महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में साल 2004 से तैनात थे. उस फ़्लैट की क़ीमत 90 लाख रुपये है. अब ये सभी संयोग हैं या कोई साज़िश का हिस्सा. क्योंकि एक सिपाही के नाम पर करोड़ों की संपत्ति और वो भी ठीक मठ के पास वाली सोसायटी में आख़िर कैसे?

क्योंकि सुरक्षा में तो कई पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन उनके फ्लैट नहीं मिले. जिस पर आनंद गिरि ने सवाल उठाए उसी का कनेक्शन जुड़ा मिला है. ये भी पता चला है कि सिपाही अजय सिंह की तैनाती प्रयागराज पुलिस में नहीं थी लेकिन फिर भी महंत की सुरक्षा में सबसे खास था. जबकि दूसरे जिले में तैनात पुलिसकर्मी को इस तरह अन्य जिले में ऐसे किसी की सुरक्षा में नहीं लगाया जाता है.

महंत नरेंद्र गिरि के मौत की गुत्थियाँ सुलझाना इसलिए पड़ेगा UP पुलिस को भारी, केस में जुड़ सकती हैं और भी धाराएं महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद आनंद गिरि के फोन से डिलीट किए डेटा में छुपा है राज? आनंद गिरि से 13 घंटे की पूछताछ, कोर्ट में 2 आरोपियों से हाथापाईमहंत आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता, कभी प्लेन में शराब के साथ तो कभी ऑस्ट्रेलिया में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामलाविवादों में रहे महंत आनंद गिरि की लग्जरी लाइफ की इन फोटो को देख चौंक जाएंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜