नॉर्दर्न एलायंस का दुश्मन नंबर-1 तालिबान, जानें कैसे अहमद मसूद की अगुवाई में चुनौती दे रहा पंजशीर

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

panjshir valley News : एक तरफ जहां तालिबान पंजशीर (Panjshir) पर कब्जे का प्लान बना रहा है, वहीं नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने कई मोर्चों पर उसे मात दे दी है। दावा है कि करीब 300 तालिबानियों को इस दौरान मारा जा चुका है।

अहमद मसूद ने भी साफ कर दिया है कि अगर तालिबान इस तरह कब्जा करना चाहता है, तो उसके लिए काफी मुश्किल होगा। तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, लेकिन पंजशीर पर वो अभी तक फतह नहीं पा सका है।

इसकी सबसे बड़ी वजह एक ही शख्स है, जिनका नाम अहमद मसूद (Ahmad Massoud) है। अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, यहां तक की कई मोर्चों पर तालिबान पर भारी भी पड़ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

अहमद मसूद का दावा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को अहमद मसूद ने बताया कि हम अफगानिस्तान में स्थिर सरकार चाहते हैं, तालिबान को बातचीत करनी चाहिए और ऐसी सरकार बनानी चाहिए जिसमें हर किसी की भागेदारी हो, लेकिन इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर तालिबान ने हमला किया तो वो जवाब के लिए तैयार रहे। वो लोग पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाएंगे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...