MBA कर चुका जीशान दुबई में रहा चुका है अकाउंटेंट, फिर खजूर का बिजनेस, पढ़ें 3 आतंकियों की कहानी

ADVERTISEMENT

MBA कर चुका जीशान दुबई में रहा चुका है अकाउंटेंट, फिर खजूर का बिजनेस, पढ़ें 3 आतंकियों की कहानी
social share
google news

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए 6 संदिग्ध आतंकियों में से एक मुंबई के धारावी का रहने वाला है. इस बारे में बुधवार को महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए छह आतंकियों में से एक जान मोहम्मद का डी-कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है.

इसे मुंबई से दिल्ली जाते हुए कोटा में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इसके पास से कोई विस्फोटक या हथियार नहीं मिला है. मुंबई पुलिस कहा है कि इस मामले में और जांच के लिए एक टीम दिल्ली जा रही है. मुंबई एटीएस चीफ ने कहा कि हमें आतंकी हमलों के अलर्ट मिलते रहते हैं.

इस केस में मुंबई और महाराष्ट्र पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि मुंबई वाले आतंकी का डी-कंपनी से सीधे लिंक है. डी कंपनी के अनीस इब्राहिम अपने मुंबई में अंडरवर्ल्ड लिंक के जरिए गैंग को विस्फोटक पहुंचाने के साथ हथियार सप्लाई कराता था. इसके जरिए ही आतंकी नेटवर्क को हवाला के जरिए फंडिंग भी होती थी.

ADVERTISEMENT

भारत में आतंकी हमले की साजिश में दाऊद कनेक्शन, पाकिस्तान के फार्म हाउस में दी गई ट्रेनिंग, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

कोरोना के दौरान दुबई से इंडिया लौटा था जीशान

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए 6 संदिग्ध आतंकियो में से ओसामा और जीशान पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुके हैं. पकड़े गए सभी आतंकियों में जीशान सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है. अब तक की जांच में पता चला है कि ये MBA कर चुका है. इससे पहले वो दुबई में अकाउंटेंट रह चुका है.

ADVERTISEMENT

काफी समय तक नौकरी के बाद कोरोना महामारी के दौरान ये इंडिया लौट आया था. यहां पर कोई नौकरी नहीं मिली तो वो खजूर का बिजनेस करने लगा था. इसी दौरान इसका संपर्क आतंकी नेटवर्क से हुआ था. जीशान को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके 6 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, फेस्टिव सीजन और पॉलिटिकल रैलियां थीं निशाने पर!

अबू बकर : देवबंद से की पढ़ाई, ओसामा भी ड्राई फ्रूट सेलर से बना आतंकी


अबू बकर उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है. वो देवबंद के एक मदरसे से 2013 में शिक्षा ले चुका है. बताया जाता है कि अबू बकर जेद्दा में रह चुका है. हालांकि, पिछले साल ही वो वापस भारत आ गया था. वहीं, ओसामा उर्फ समी का परिवार ड्राई फ्रूट का बिजनेस करता है. ड्राई फ्रूट के बिजनेस के सिलसिले में कई बार मध्य-पूर्व के देशों में भी जा चुका है. पुलिस के मुताबिक, ओसामा मस्कट गया था और वहां से शिप के जरिए पाकिस्तान पहुंच गया था. जहां उसे विस्फोटक बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिली थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜