एक तरफ दहशत तो दूसरी तरफ इंसानियत ! तुर्की सेना ने पेश की मिसाल
Afgan crisis मे Turkish army के सैनिकों को काबुल हवाईअड्डे पर हंगामे के दौरान अपनी मां से बिछड़ गए 2 महीने के अफगान बच्चे की देखभाल करते देखा गया।
ADVERTISEMENT
एक तरफ दहशत तो दूसरी तरफ इंसानियत ! बात कर रहे है अफगानिस्तान में तर्की सेना की । जी हां, दहशत और आतंक की इन खबरों के बीच आज बेहद ही प्यारी तस्वीरें सामने आईं है, जिसमें मां से बिछड़ी मासूम बच्ची पर तुर्की सैन्य अधिकारी ममता लुटाते हुए दिखाई दिए ।
पेश की जबरदस्त मिसाल
काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात तुर्की सुरक्षा बल दुनिया के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। तुर्की के सैनिकों की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। तुर्की सैनिक मां से बिछड़ी दो माह की मासूम की देखभाल करते नजर आए। जंग के मैदान में खून बहाने वाले सैनिकों की इस दरियादिली ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
ADVERTISEMENT
तुर्की सैनिकों से सीखने की जरूरत
Daily sabah की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की सैनिकों द्वारा इन लोगों की पानी और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि इस बीच तुर्की सैनिकों की दो माह की बच्ची की देखभाल करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख इन सैन्य अधिकारियों की तारीफ हो रही है।
ADVERTISEMENT
पूरा माजरा समझिए
ADVERTISEMENT
दरअसल काबुल एयरपोर्ट पर मची उथल-पुथल के बीच दो माह की बच्ची हदिया रहमानी अपनी मां फरिस्ता रहमानी से बिछड़ गई। इस बच्ची की देखभाल करने के लिए तुर्की सैनिकों ने मदद की। तुर्की सैनिक इस बच्ची को गोद में उठाकर दुलार करते नजर आए. बताया गया है कि ये बच्ची अपने पिता अली मूसा रहमानी के पास थी, जो उत्तरी द्वार पर लाइन में खड़े थे, जब तुर्की सैनिकों ने इस निराश पिता को देखा, तो उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये। तुर्की सैनिकों ने भूख से बिलख रही इस बच्ची को दूध पिलाया। इसके बाद बच्ची को खूब दुलार किया. एक तुर्की सैन्य अधिकारी बच्ची को गोद में लेकर घूमते हुए नजर आए, तो तुर्की की महिला सैन्य अधिकारी मां की तरह इस बच्ची पर ममता लुटाते हुए देखी गई।
ADVERTISEMENT