TERROR ATTACK : बाइक सवार आतंकियों ने किया हमला? सभी जवानों की देखें यहां लिस्ट
श्रीनगर में पुलिस की बस पर आतंकी हमला (terrorist Attack in Sri nagar), देखें घायलों की पूरी लिस्ट Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
श्रीनगर से अशरफ वानी की रिपोर्ट
J&K Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बस को निशाना बनाया. ये बस पुलिसकर्मियों से भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि बाइक से आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि आतंकी बाइक से थे या नहीं.
इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हो गए हैं. इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों के पास हथियार भी नहीं थे.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक पंथाचौक इलाके में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की 9वीं बटालियन की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
बस में सवार जवानों की देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT
1. एएसआई गुलाम हसन - नंबर 861250
2. कांस्टेबल सज्जाद अहमद - नंबर 641एपी9
3. कांस्टेबल रमीज अहमद - नंबर 734 एपी9
4. कांस्टेबल बिशंबर दास - नंबर 129 एपी9
5. एसजीसीटी संजय कुमार - नंबर 458 एपी9
6. एसजीसीटी विकास शर्मा - नंबर 557 एपी9
7. कांस्टेबलअब्दुल मजीद - नंबर 399 एपी9
8. कांस्टेबल मुदासिर अहमद - नंबर 301 एपी9
9. कांस्टेबल रवि कांत नंबर - 719 एपी9
10. कांस्टेबल शौकत अली - नंबर 434 एपी9
11. कांस्टेबल अर्शीद मोहम्मद - नंबर 518 एपी9
12. एसजीसीटी सफीक अली - नंबर 782 एपी9
13. कांस्टेबल सतवीर शर्मा - नंबर 657 एपी9
14. कांस्टेबल आदिल अली - नंबर 432 एपी9
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT