आतंकी बना सकते हैं भारत में रह रहे इज़राइली नागरिकों को निशाना, अलर्ट जारी
Terror alert on israel citizens in india
ADVERTISEMENT
इस इन्पुट के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ चौकन्नी हो गयी हैं। ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक आने वाले 6 सितम्बर से JEWISH HOLIDAY की शुरुआत हो रही है जो कई दिनों तक चलती हैं । इसी दौरान बड़ी संख्या में यहूदी इकट्ठे होते हैं इसी मौके का फायदा आतंकी उठा कर हमला कर सकते हैं।
आतंकियों के निशाने पर इज़रायली दूतावास, काउंसुलेट और इसमें काम करने वाले स्टाफ़ के अलावा kosher restaurant, hotel synagouses, chabad house, Jewish community center और इज़रायली टुरिस्ट साइट्स हैं। इन जगहों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने खास अलर्ट दिया है।
हम आपको बता दें कि दो बार पहले भी दिल्ली में इज़रायल से जुड़े लोगों और प्रतिष्ठानों को आतंकी निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं । इसी साल जनवरी में नई दिल्ली में इज़रायली दूतावास से कुछ दूरी पर IED धमाके को अंजाम दिया गया था जिसके आरोपी अब भी गिरफ़्त से बाहर हैं।
ADVERTISEMENT
मामले कि जाँच NIA के पास है जबकि 13 फ़रवरी साल 2012 में भी आतंकी इज़रायली दूतावास की कार में स्टिकी बम से हमला कर चुके हैं जिसमें खुलासा हुआ था की आतंकी ईरान से आए थे और धमाके के बाद फ़रार हो गए वो आज तक गिरफ़्तार नहीं हो पाए
ऐसे में इस ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियाँ बेहद सतर्क हैं ।इज़रायल और ईरान के कड़वे रिश्तों के चलते इस तरह के हमलों का अनुमान लगाया जा रहा है। अफगानिस्तान में बदलती तस्वीर भी भारत में रहने वाले यहूदियों के लिए खतरे की घंटी बजा रही है। तालिबान के आने के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन यहूदियों को निशाना बना सकते हैं और उनके ठिकानों पर हमला भी कर सकते हैं।
ADVERTISEMENT
मुंबई 26/11 हमले में भी आतंकियों ने चाबाड हाउस को निशाना बनाया था जहां पर यहूदी पूजा के लिए जाया करते थे। पाकिस्तान की इज़रायल से नफरत जगजाहिर है क्योंकि पाकिस्तानी पासपोर्ट में साफ लिखा है इज़रायल को छोड़कर ये पासपोर्ट पूरी दुनिया में मान्य है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT