Tamilnadu News : कांचीपुरम की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 जिंदा जले, कई झुलसे
Tamil nadu Kancheepuram firecracker fire : कांचीपुरम में भीषण आग से 8 लोगों के जिंदा जलकर मौत. कई घायल.
ADVERTISEMENT
Tamilnadu Kancheepuram Fire : तमिलनाडु के कांचीपुरम में भीषण आग से 8 लोगों के जिंदा जलकर मौत होने की खबर है. इस आग में 19 लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में ये आग लगी थी. जिसके बाद आग काफी विकराल हो गई. पटाखों के धमाकों से आग की लपटें बढ़ती गईं. फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है.
ये पटाखा फैक्ट्री कांचीपुरम से करीब 10 किमी दूर वझाथोत्तम में है. इस फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस होना बताया जा रहा है. लेकिन किसी वजह से फैक्ट्री में आग पकड़ ली. जिसके बाद उसमें धमाके होने लगे. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ स्थानीय लोग भी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. इस हादसे में अब तक 25 लोगों को घायल हालत में बाहर निकाला जा चुका है.
ADVERTISEMENT