पंजशीर में तालिबान ने लहराया अपना झंडा, नॉर्दर्न अलायंस के चीफ कमांडर की मौत
Talibani flag in Panjshir, Taliban waved its flag, Northern Alliance chief commander also killed
ADVERTISEMENT
पंजशीर से जंग के बीच तालिबान ने बड़ा दावा किया है। तालिबान का कहना है कि उसने पंजशीर प्रांत पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया है। इसके साथ-साथ रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार देने का दावा किया गया है। पंजशीर को जीतने के बाद ताजा तस्वीर में पंजशीर में तालिबान का झंडा लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है। पंजशीर आखिरी प्रांत था जिसपर तालिबान का कब्जा नहीं था। इससे पहले 15 अगस्त को काबुल पर जीत के साथ तालिबान ने पूरे अफगान पर कब्जा जमा लिया था।
ADVERTISEMENT