काबुल में अमेरिकी यूनिवर्सिटी की छात्राओं को तालिबान ने दी धमकी, बोले : हम तुम्हारा रेप करेंगे और मार देंगे

ADVERTISEMENT

काबुल में अमेरिकी यूनिवर्सिटी की छात्राओं को तालिबान ने दी धमकी, बोले : हम तुम्हारा रेप करेंगे और म...
social share
google news

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भले ही अपने संबोधन में कहा कि तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में सभी की आजादी का ध्यान रखेगा. तालिबान महिलाओं और बच्चों के विकास पर भी फोकस करेगा. लेकिन उनकी ये बातें सिर्फ मीडिया के सामने कहने तक ही सीमित हैं. जमीनी हकीकत में तालिबान ने काबुल में स्थित अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ी लड़कियों को रेप करने के धमकी दे डाली है.

बताया जाता है कि 31 अगस्त की डेडलाइन से 24 घंटे पहले ही अमेरिकी सेना अपने देश लौट गई थी. अमेरिकी सेना के जाने के बाद खुशी में तालिबानियों ने जमकर फायरिंग की थी. तालिबान का अब पंजशीर घाटी को छोड़कर एक तरह से पूरे अफ़ग़ानिस्तान में कब्जा है. अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबानी अब खुलकर धमकियां दे रहे हैं.

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में वेस्टर्न कल्चर का विरोध

ADVERTISEMENT

अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी यूनिवर्सिटी में वेस्टर्न तरीके से पढ़ाई का माहौल रहा है. इसलिए इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं का बड़ा क्रेज था.

लेकिन अब अमेरिका के जाने के बाद इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और खासकर लड़कियों को दिक्कत हो रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि तालिबान ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को रेप करने और जान से मार देने की धमकी दी गई है.

ADVERTISEMENT

दो मैसेज भेज दी गई है छात्राओं को धमकी

ADVERTISEMENT

BBC की एक पत्रकार का दावा है कि काबुल में अमेरिकी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को धमकी भरा मैसेज मिला है. उस मैसेज में लिखा है कि तुम अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी. मतलब कि तुम अमेरिकी सरकार के लिए काम करती थी.

कुछ दिनों का इंतजार करो, हम तुमसे जरूर निबटेंगे. इस मैसेज के बाद दूसरा मैसेज भेजकर छात्रा से कहा गया कि हम तुम्हारा रेप करेंगे और तुम्हें मार भी देंगे. इस मैसेज के बाद से छात्रा डरी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस तरह के मैसेज और भी लड़कियों को मिले हैं. जिससे लड़कियों डरी हुईं हैं.

अफ़ग़ान में अब तालिबान राज, लेकिन उन्हें सबकी आज़ादी का सम्मान करना होगा, हमारे पास दूसरा विकल्प नहीं था : राष्ट्रपति बाइडेन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜