तालिबान नेता मुल्ला बरादर ज़ख़्मी ! हक़्क़ानियों के साथ झड़प में ज़ख़्मी : रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

तालिबान नेता मुल्ला बरादर ज़ख़्मी !हक़्क़ानियों के साथ झड़प में ज़ख़्मी : रिपोर्ट
social share
google news

क्या मुल्ला बरादर जख्मी है ? क्या उन पर हमला हुआ है ? एक अखबार के मुताबिक, तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर अपने संगठन के सहयोगी हक़्क़ानी नेटवर्क के साथ एक झड़प में शुक्रवार को कथित रूप से घायल हुए है। ये झड़प तालिबान के दोनों धड़ों के बीच हुई थी। वजह है तालिबान में कौन होगा अगला चीफ मुल्ला बरादर या हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा, इस बात को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।

क्यों ISI चीफ काबुल पहुंचे ?

अख़बार का कहना है कि इस घटना के बाद पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद शनिवार को काबुल के दौरे पर आए। काबुल पहुंचने पर आईएसआई चीफ़ ने कहा, "फ़िक़्र मत कीजिए. यहां सब कुछ ठीक है।"

ADVERTISEMENT

हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा को सुप्रीम लीडर बनाए जाने के प्रस्ताव पर विवाद !

अफ़ग़ानिस्तान से मिल रही रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि तालिबान नेता हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा को सुप्रीम लीडर बनाए जाने के प्रस्ताव पर तालिबान, उसके सहयोगियों और अलग-अलग धड़ों के बीच मतभेद है और शुक्रवार को काबुल में गोलीबारी की जो आवाज़ें सुनी गई थीं, वो कथित तौर पर मुल्ला बरादर और अनस हक़्क़ानी के बीच सत्ता संघर्ष का नतीजा थीं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜