कोड़े के दम पर महिलाओं को कंट्रोल कर रहा तालिबान, सड़क पर सरेआम बरसाए कोड़े
Taliban controlling women on the basis of whip, Talibanis beat women on the road with whips
ADVERTISEMENT
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार की घोषणा के बाद भी महिलाओं पर जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब महिलाओं पर तालिबानियों ने कोड़े बरसाए हैं. तालिबानियों ने महिलाओं पर सरेआम उस समय कोड़े बरसाए गए जब ये काबुल में पाकिस्तानी दखल का विरोध कर रहीं थीं.
उसी दौरान कई तालिबानी लड़ाके आए और कोड़े से पिटाई करने लगे. कई महिलाओं ने विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ महिलाएं दौड़कर भागने के लिए मजबूर हो गईं. लेकिन तालिबानी लड़ाकों के हाथ ढीले नहीं पड़े.
Real face of Taliban! Footage of terrorist’s violence against women in Kabul riots.#Kabul pic.twitter.com/A1s4aQGux9
— Ihtesham Afghan (@IhteshamAfghan) September 8, 2021
बंदूक दिखाने पर भी नहीं डरीं महिलाएं
ADVERTISEMENT
वहीं, महिलाओं का कहना है कि वो विरोध जारी रखेंगी. वो इससे डरने वाली नहीं है. इससे पहले, महिलाओं पर तालिबानी लड़ाकों ने बंदूक तान दी थी. लेकिन बंदूक के सामने खड़ी महिला टस से मस नहीं हुई थी.
उसकी ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि महिलाओं का विरोध पाकिस्तान के खिलाफ इसलिए ज्यादा है कि क्योंकि उसके दखल से ही अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ और आगे भी वो अपनी मनमर्जी चलाने के लिए ही सरकार में दखल दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
This morning I spoke with @KarzaiH and asked for his leadership to ensure the protection of Afghan women’s rights. We stand together with the women marching in the streets for their right to safety, education and work. pic.twitter.com/gyGlREwEHT
— Malala (@Malala) September 7, 2021
मलाला ने हामिद करजई से महिला अधिकारों की बात की
ADVERTISEMENT
नोबल का शांति पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तानी मूल की मलाला यूसुफजई ने एक ट्वीट के जरिए ये बताया कि वो लगातार अफ़गानिस्तान में महिलाओं के हक़ के लिए आवाज उठा रहीं हैं. उन्होंने लिखा है कि हामिद करजई से बात हुई है. उनसे सरकार में महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर बेहतर माहौल दिलाने को लेकर चर्चा हुई है.
ADVERTISEMENT