अमेरिका के जाते ही तालिबान ने पंजशीर पर किया हमला

ADVERTISEMENT

अमेरिका के जाते ही तालिबान ने पंजशीर पर किया हमला
social share
google news

जैसे ही अमेरिकी सेना ने काबुल छोड़ा, उसके ठीक कुछ ही देर बाद तालिबान ने पंजशीर घाटी पर हमला कर दिया है। तालिबानी आतंकियों ने अपने विरोधी नॉर्दन एलायंस के गढ़ पंजशीर की घाटी पर भीषण हमला किया है। ये बातें नेता मसूद के करीबी ने टोलो न्‍यूज को बतायी। उन्होंने कहा कि उनके लड़ाकुओं ने इस तालिबानी हमले को विफल कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच अभी छिटपुट जंग जारी है।

पता चला है कि तालिबान ने यह हमला जाबुल सिराज इलाके में हुआ है जो परवान प्रांत का हिस्‍सा है। तालिबान ने अभी तक इस हमले के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं की है। खबरों के मुताबिक इस हमले में कई लड़ाके मारे गए हैं और घायल हुए हैं। तालिबान ने पंजशीर घाटी को चारों ओर से घेर रखा है और इंटरनेट को बंद कर दिया है ताकि अहमद मसूद के समर्थक दुनिया से संपर्क न कर सकें। पंजशीर की घाटी में ही पूर्व उप राष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह भी डटे हुए हैं और यही से उन्‍होंने तालिबान के खिलाफ जंग का ऐलान कर रखा है।

पंजशीर अफगानिस्तान का एकमात्र ऐसा प्रांत है, जिसपर आजतक तालिबान का कब्जा नहीं हो सका है। 1996 से 2001 के इस्लामिक अमीरात के शासन के दौरान भी पंजशीर तालिबान के लिए एक नासूर बना रहा। तालिबान ने कहा था कि पंजशीर के स्थानीय राज्य के अधिकारियों ने इसे शांतिपूर्वक सौंपने से इनकार कर दिया, जिसके बाद से हमें अपने लड़ाके भेजने पड़े हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜