आतंकियों पर किया आतंकियों ने हमला ! काबुल के हमले में तालिबानी भी मारे गए !
आतंकी हमले में आतंकी मारे गए, Kabul serial blast में 28 Talibani के मरने की जानकरी मिली, Read the more latest news on Afghanistan crisis and crime stories in Hindi, crime news on CrimeTak
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों में तालिबान के भी 28 लड़ाके शामिल हैं, एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। काबुल (Kabul) में हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 100 लोगों की मौत हुई है, इनमें ही तालिबानी शामिल हैं। तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि करीब उनके 28 लड़ाके सीरियल ब्लास्ट में मारे गए हैं। ये सभी काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा में लगे हुए थे, जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ। तालिबान का कहना है कि हमने इस ब्लास्ट में अमेरिका से ज्यादा अपने लोगों को गंवाया है।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट और गोलीबारी में करीब 13 अमेरिकी सैनिकों की जान गई है, जबकि बाकी अफगान नागरिकों की मौत हुई है। ये सभी लोग काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की इंतज़ार में थे, जिस वक्त गुरुवार शाम को ये घटना घटी।
हालांकि, सीरियल ब्लास्ट के बाद भी काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका नहीं है। शुक्रवार सुबह से ही काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि जो तालिबान बोल रहा है उसमें कितनी सच्चाई है।
ADVERTISEMENT