संदिग्ध आतंकी समीर कालिया ने दाऊद के इशारे पर बहरीन में अली बुदेश को मारने की रची थी साज़िश

ADVERTISEMENT

संदिग्ध आतंकी समीर कालिया ने दाऊद के इशारे पर बहरीन में अली बुदेश को मारने की रची थी साज़िश
social share
google news

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दाऊद के भाई अनीश इब्राहिम के इशारे पर काम करने वाले संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख़ उर्फ़ समीर कालिया को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. ये जानकारी मिली है कि समीर कालिया डी-गैंग के इशारे पर एक बार मुंबई से बहरीन गया था.

वहां पर दाऊद यानी D-गैंग ने ही समीर कालिया को एक ख़ास टास्क दिया था. ये टास्क था कि बहरीन में मौजूद दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के जानी दुश्मन अली बुदेश की हत्या करना. ये हत्या गोली मारकर की जानी थी. बहरीन में इस वारदात को अंजाम देने के लिए डी-गैंग ने समीर कालिया को मोटी रक़म भी दी थी.

इस पूरी साज़िश के मुताबिक़, जान मोहम्मद शेख़ उर्फ़ समीर कालिया बहरीन पहुंचा और अली बुदेश के हर ठिकाने की रेकी करने लगा था. हालांकि, उसी दौरान अली बुदेश को दाऊद गैंग की इस साज़िश की भनक लग गई. फिर तो पूरा मामला ही पलट गया. जिसमें अली बुदेश के गुर्गे ही जान मोहम्मद उर्फ़ समीर कालिया पर नज़र रखने लगे थे. इसके बाद अली बुदेश ने बहरीन की पुलिस के जरिए समीर कालिया को गिरफ्तार कराकर भारत भिजवा दिया था.

ADVERTISEMENT

कौन है अली बुदेश

कभी दाऊद इब्राहिम का दोस्त रहा अली बुदेश अब दाऊद का जानी दुश्मन है. बताया जाता है कि अली बुदेश काफी पहले ही दाऊद को मारने की क़सम खा चुका है. दाऊद को मारने की धमकी अली बुदेश ने अपने कई इंटरव्यू में भी दे चुका है.

ADVERTISEMENT

वैसे दाऊद गैंग अपने किसी दुश्मन को छोड़ता नहीं लेकिन बहरीन में अली बुदेश का सिक्का ठीक वैसा ही चलता है जैसा की पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का. इसलिए डी-गैंग कभी अली बुदेश पर हमला नहीं कर पाया.

ADVERTISEMENT

भारत में आतंकी हमले की साजिश में दाऊद कनेक्शन, पाकिस्तान के फार्म हाउस में दी गई ट्रेनिंग, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

स्पेशल सेल भी कर रही है बहरीन लिंक की पूछताछ

दिल्ली पुलिस अब डी-गैंग के ऑपरेशन बहरीन के बारे में समीर कालिया से पूछताछ कर रही है. यहां आपको बता दें कि समीर कालिया को साल 2019 में डी गैंग ने बहरीन अली बुदेश को मारने के लिए भेजा था. साल 2019 में ही अली बुदेश ने आज तक को दिए गए एक इंटरव्यू में दाऊद और शकील को भिखारी कहा था. उसके बाद से डी-गैंग के लोग काफ़ी ग़ुस्से में थे.

दरअसल, 2019 में दाऊद और छोटा शकील ने बीजेपी के विधायकों और नेताओं को धमकी भरे मैसेज़ करवाए थे. और ये धमकी भरा मैसेज़ अली बुदेश के नाम से किया गया था. जिसमें नेताओं से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस वक्त अली बुदेश ने आरोप लगाया था कि दाऊद और शकील उसके नाम पर ये सब कर रहे हैं

आतंकी बाप-बेटे DUBAI में बैठकर रच रहे थे आतंक की साज़िश!इन 4 वीडियो को देख महसूस करेंगे कि आख़िर तालिबानी आतंक किस चिड़िया का नाम है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜