विमान टेक-ऑफ करने ही वाला था तभी लग गई आग, मुसाफिरों को 'कूद' कर बचानी पड़ी जान

ADVERTISEMENT

विमान टेक-ऑफ करने ही वाला था तभी लग गई आग, मुसाफिरों को 'कूद' कर बचानी पड़ी जान
social share
google news

खबर सनसनीखेज़ है, और इस खबर में एक बड़े हादसे के टलने की कहानी भी है। लेकिन इन सब को तफ्सील में जानने से पहले आपका इस वीडियो को देख लेना ज़रूरी है ताकि आप अंदाज़ा लगा सकें ये कितना बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया। और करीब 100 से ज़्यादा लोगों की जान बच गई।

ये वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल है, दुनिया भर के लोग इसे देखकर परेशान तो हो रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात की राहत है कि 100 से ज़्यादा लोगों की जान मुश्किल में पड़ने से पहले बच गई। आपको बता दें कि अमेरिका के न्यू जर्सी में एयरपोर्ट पर खड़े विमान में आग उस वक्त लगी जब वो रनवे से टेकऑफ करने की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के स्टॉफ के अलावा उसमें सौ से ज्यादा मुसाफिर सवार थे। ये सब तब हुआ जब उड़ान भरने से ठीक पहले एक बड़ा पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया।

न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी के एयरपोर्ट पर खड़ा ये विमान अचानक आग की लपटों में घिर गया। पक्षी के टकराने से आग विमान के इंजन में लगी थी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत विमान को रोक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक ये एक बड़ा पक्षी था जिसने विमान के दाहिने इंजन को टक्कर मार दी थी, जिससे इंजन में आग गई। इसके बाद पायलट ने विमान को रोककर इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया और इसके बाद सभी कर्मचारी सक्रिय हो गए। फ्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को अपने सामान छोड़कर तत्काल नीचे उतरने का निर्देश दिया।

ADVERTISEMENT

एक इमरजेंसी स्लाइड के सहारे लोग विमान से नीचे उतरे। उधर दमकल विभाग ने आग की लपटों को बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर बात आग पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि विमान के केबिन में आग नहीं लगी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि विमान में सवार सभी 109 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜