Russia Ukraine War/military acdemy : खौफनाक वीडियो देखे, खारकीव में मिलिट्री अकेडमी पर बरसे रूसी रॉकेट, प्रसृति गृह पर मिसाइल हमला, देखे वीडियो

ADVERTISEMENT

Russia Ukraine War/military acdemy : खौफनाक वीडियो देखे, खारकीव में मिलिट्री अकेडमी पर बरसे रूसी रॉ...
social share
google news

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं। खारकीव में मिलिट्री एकेडमी पर धमाका हुआ है। ये दावा यूक्रेनी मीडिया ने किया है। इसके साथ साथ सूमी शहर में भी लगातार हमले हो रहे है। खारकीव में अब लगातार धमाके हो रहे हैं। कुछ रॉकेट खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी पर भी गिरे थे। वहां पिछले 9 घंटे से आग लगी हुई है। खारकीव में बमबारी में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है। इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके।

प्रसूति गृह पर हमला

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है कि रूसी सेना ने Zhytomyr में मौजूद प्रसूति गृह को तबाह कर दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜