दुनिया के इस देश में लगता है मुर्दों की खोपड़ी का मेला,कब्र से खोदकर निकाले जाते हैं मरे हुए परिजनों के सिर

ADVERTISEMENT

दुनिया के इस देश में लगता है मुर्दों की खोपड़ी का मेला,कब्र से खोदकर निकाले जाते हैं मरे हुए परिजनो...
social share
google news

इन खोपड़ियों को फूल, विग और चश्मों से सजाया जाता है और उन्हें बकायदा सिगरेट भी पिलाई जाती है। ऐसे मुर्दे के सिरों को स्थानीय भाषा में लोग नातीतास कहते हैं।

ये सिर परिवार के उन सदस्यों के हैं जिनकी मौत एक साल पहले हुई थी। कब्र खोदकर एक साल बाद उन शवों के सिरों को कब्र से बाहर निकाला जाता है और फिर उन्हें इस मेले में लेकर आया जाता है।

बोलीविया के ला पैज में मनाए जाने वाले इस जश्न के बारे में लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मौत की नींद सोए हुए उनके परिवार के लोग उनकी सभी तकलीफें दूर कर देंगे।

ADVERTISEMENT

एक हफ्ते तक इस त्यौहार को मनाने के बाद कब्र से निकाले गए मुर्दों के सिरों को वापस कब्र में ही रख दिया जाता है।

लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनके सारे दुख-दर्द दूर हो सकते हैं । ऐसी शक्ति परिवार के उन लोगों की लाश के सिर में होती है जो मर गए हैं।

ADVERTISEMENT

हिंदुस्तान के इन हिस्सों में जाते ही क्यों गायब हो जाते हैं जहाज ? कहलाते हैं हिंदुस्तान के बरमूडा ट्रायंगल!दुनिया का एक अजीब गांव जहां कई दिनों तक सोते हैं लोग,खाना बनाते-बनाते सोई औरतें 6 दिन बाद खुली आंखें! 30 साल में 12 क़त्ल, हत्या के बाद काट कर ले जाते हैं वो सिर, तामिलनाडु की सबसे अजीब गैंगवार की कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜