Sidhu Moosewala Update: 'मैंने दोनों को सरेंडर करने को कहा था' - गोल्डी बराड़
Sidhu Moosewala गोल्डी बराड़ goldy brar ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि बुधवार को पंजाब पुलिस ने जब मनप्रीत और जगरूप को घेर लिया था तब जगरूप ने उसे फोन किया था। दोनों को सरेंडर करने को कहा था।
ADVERTISEMENT
मनजीत सहगल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moosewala Update: गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बुधवार को पंजाब पुलिस से एनकाउंटर में मारे गए दोनों शार्प शूटर मनप्रीत सिंह मन्ना और जगरूप सिंह रूपा को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। बराड़ ने कहा, 'इसके बाद मैंने उसे कहा था कि तुम लोग सरेंडर कर दो, मैं तुम लोगों को जेल से बाहर निकलवाउंगा।' लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट में पंजाब में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत और जगरूप को बबर शेर बताया है। साथ ही कहा है कि दोनों ने उसके लिए काफी कुछ किया है। दोनों के परिवार के साथ गोल्डी बराड़ हमेशा खड़ा रहेगा।
ADVERTISEMENT
बराड़ ने यह भी दावा किया है कि मारे गए शार्प शूटरों के परिवार को उसकी ओर से मुआवजा भी दिया जा रहा है।
उधर, अंबाला पुलिस ने गोल्डी बराड़ के लिए काम करने वाले चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये चारों शूटर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे और अंबाला में किसी साजिश को अंजाम देना चाहते थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT