Shraddha Case: आफताब अब कैदी नंबर 11529 !
Shraddha Case : आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। देश के सबसे खौफनाक कत्ल को अंजाम देने वाला आफताब इस समय तिहा़ड़ का क़ैदी नंबर 11529 है।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी दिल्ली आजतक
Shraddha Case : आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। तिहाड़ की जेल नंबर चार में आफताब के गुनाहों का हिसाब किताब हो रहा है। देश के सबसे खौफनाक कत्ल को अंजाम देने वाला आफताब इस समय तिहा़ड़ का क़ैदी नंबर 11529 है। पिछले 15 दिनों के दौरान तीन दिन तक पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना करने के बाद आखिर तिहाड़ पहुंचा है।
Shraddha Case : 14 दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद उसको इसी तिहाड़ जेल में भेजा गया है। आफताब जैसे जिद्दी और साइको पैथ कैदी को लेकर तिहाड जेल पूरी तैयार था। उसकी सुरक्षा भी अहम मुद्दा है, इसलिए तिहाड जेल ने सारे एहतियाती इंतजाम किए है। सुरक्षा के लिहाज से उसको अलग सेल में रखा गया है। ये ऐसी सेल है जिसमें उसके साथ कोई कैदी नहीं है। सेल के बाहर हर वक्त एक पुलिसकर्मी तैनात रहता है जो उस पर नजर रखता है। ये वो सेल होती है जिससे कैदी को जल्दी नहीं निकाला जाता। तीसरी आंख यानी कैमरे की भी आफताब पर नजर है। आफताब को खाना देने से पहले भी उसकी जांच की जाती है।
ADVERTISEMENT
आफताब केस की सुनवाई भी शनिवार को खास अंदाज में हुई। अस्पताल में ही अदालत लगी और जज खुद चलकर अस्पताल पहुंचे। सुनवाई के बाद आफताब को जेल भेजने का फैसला किया गया। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले ही आफताब के नारको टेस्ट की भी तैयारी कर ली गई है। सूत्रों की मानें तो शनिवार को जब रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का मेडिकल हुआ तो उसमें वो जांचें की गई जो नारको टेस्ट के लिए जरूरी है। अब देखना ये होगा कि आफताब को नारको के लिए कब तिहाड़ जेल से बाहर लाया जाता है या फिर तिहाड़ में ही उसका नारको टेस्ट होता है।
ADVERTISEMENT