इस बदनसीब मां की गलती आप ना दोहराना, 2 साल का बच्चा फोन पर कार्टून देखते हुए चौथी मंजिल से गिरा, 55 घंटे के इलाज के बाद मौत

ADVERTISEMENT

इस बदनसीब मां की गलती आप ना दोहराना, 2 साल का बच्चा फोन पर कार्टून देखते हुए चौथी मंजिल से गिरा, 55...
social share
google news

इसे एक मां की गलती कहें या मजबूरी. सिर्फ 2 साल के बच्चे को व्यस्त रखने के लिए एक मां ने मोबाइल फोन पकड़ा दिया. इसके बाद मां बाथरूम में चली गई. वहीं, फोन पर कार्टून देखते हुए मासूम बालकनी के पास वाली खिड़की पर पहुंच गया. गलती से खिड़की खुली हुई थी.

उसी समय बच्चा कार्टून देखने में उलझा हुआ था और खिड़की से होते हुए चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. वहां से गुजर रहे एक युवक ने बच्चे को देख लिया और तुरंत गोद में उठा लिया.

वो शोर मचाने लगा तब पड़ोसियों ने बच्चे की मां का दरवाजा खटखटाया तो घटना की जानकारी हुई. बच्चे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो 55 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा. लेकिन आखिर में मासूम को मौत को मिली. अब वो बदनसीब मां सदमे में है.

ADVERTISEMENT

1 महीने पहले ही फ्लैट में आया था परिवार

ये दिल दहलाने वाली घटना गुजरात के सूरत की है. यहां सूरत शहर के लिंबायत इलाके में वसीम अंसारी का परिवार रहता है. परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. हादसा 11 सितंबर का है. उस समय बड़ा बेटा घर से बाहर खेलने गया था. जबकि 2 साल का छोटा बेटा वारिस घर पर ही मां के साथ था. पिता वसीम टाइल्स का काम करते हैं. वो काम पर चले गए थे.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि वसीम का परिवार इस अपार्टमेंट में किराए से रहता है. वे करीब एक महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुए थे. परिवार के लोगों ने बताया कि प्लैट में खिड़की के पास ही पलंग रखा है. खिड़की में दो ग्रिल के बीच में काफी खाली स्थान था. इसलिए खिड़की को बंद रखते थे. लेकिन उस दिन खिड़की खुली रह गई थी.

ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ हादसा

घरवालों ने बताया कि शनिवार को मां घर का काम कर रही थी तभी बच्चा काफी परेशान कर रहा था. उसी दौरान मां को बाथरूम में जाना था. इसलिए बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा दिया. फोन में कार्टून भी लगा दिया.

इसे देख बच्चा खुश हो गया और बालकनी वाले कमरे में चला गया. मां बाथरूम में चली गई. कुछ देर बाद ही जब दरवाजे को आसपास के लोग खटखटाने लगे तब मां को घटना की जानकारी हुई.

आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौत

दरअसल, उस समय फ्लैट के नीचे से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा कि बच्चा ऊपर से नीचे गिर रहा है. उसने बताया कि बच्चा चौथी मंजिल से गिरा और दूसरी मंजिल की बालकनी से टकराते हुए नीचे पहुंचा.

बच्चे को गिरते ही उसने तुंरत गोद में उठा लिया और फिर लोगों को आवाज देकर बुलाया. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां 55 घंटे तक इलाज किया हुआ लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी.

हादसा : मां की गोद से छिटककर 7वीं मंजिल से गिरी बच्ची, हालत गंभीरएक 'तिलिस्मी सिक्के' ने करा दिया क़त्ल! चार दोस्तों की हैरान कर देने वाली कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜