Shams Ki Zubani: उसका सिर काट कर Doll में रख दिया था, तब Ghost बन कर चश्मदीद से गवाही दिलवाई
Shams Ki Zubani: अपनी हत्या के बाद वो भूत बनकर सामने आई, मौत के बाद एक महिला ने दी अपनी ही मौत की गवाही!
ADVERTISEMENT
Shams Ki Zubani: ये कहानी बेहद अजीब है। पहले पुलिस ने जिस बात को हंसी में उड़ा दिया बाद वो ही बात एक देश के लिए सनसनीखेज केस की नजीर बन गई। ये हांगकांग की कहानी है इस देश में इससे ज्यादा खौफनाक कोई क्राइम कभी नहीं हुआ। आज भी ये कहानी सुनकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
मई 1999 से कहानी की शुरुआत होती है। 14 साल की एक लड़की पुलिस स्टेशन पहुंचती है और कहती है मैं बहुत परेशान हूं एक भूत मुझे सता रहा है। ये सुनकर पुलिसकर्मी लड़की का मजाक बनाते हैं। लड़की कहती है कि ये बात हंसने की नहीं है सर! ये सच है। दरअसल जो भूत मुझे दिखता है वो भूत एक औरत है।
Ghost बन कर चश्मदीद से गवाही दिलवाई: Shams Ki Zubani
ADVERTISEMENT
Shams Ki Zubani: वो भूत कई बार बिजली के तारों में बंधी हुई दिखती है उसके गले को घोंटा जा रहा है। पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। वो मुझसे मदद मांग रही है फिर वो मर जाती है। मैं रोज यही सपना देखती हूं मुझे लगता है किसी औरत की हत्या हुई है जो इंसाफ चाहती है। पुलिस वाले लड़की को टरका कर पुलिस स्टेशन से वापस भेज देते हैं।
अगले दिन वो दोबारा पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है। पुलिस वालों को बच्ची की बात पर यकीन नहीं हो रहा था लेकिन तभी 14 साल की बच्ची ऐसी बात करती है कि पुलिस वाले भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। लड़की कहती है कि जो कत्ल का सपना मैं देखती हूं उसमे कई लोग शामिल हैं जो युवती का कत्ल कर रहे हैं जाने अनजाने कत्ल करने वालों में एक मैं भी हूं।
ADVERTISEMENT
लड़की की ये बात सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह जाते हैं। अब पुलिसकर्मी लड़की से पूछते हैं कि अच्छा ये बताओ कि ये कहां का मामला है। 14 साल की लड़की बताती है कि कोऊलून जिले के अपार्टमेंट के एक फ्लैट में ये कत्ल हुआ था। जिसके बाद पुलिस लड़की को लेकर उसी अपार्टमेंट में पहुंचती है और फ्लैट का दरवाजा खोला जाता है।
ADVERTISEMENT
घर के अंदर से अजीब सी बदबू आ रही थी। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेना शुरु किया तो पूरे घर में हैलो किटी नाम की गुड़िया से भरा हुआ था। घर में बिस्तर पर जलपरी के आकार की विशालकाय हैलो किटी डॉल भी पड़ी थी। ये आम गुड़ियों के मुकाबले बहुत बड़ी दिखती थी। पुलिस उस डॉल को देखकर चौंक जाती है। डॉल की तलाशी लेती है तो देखती है कि डॉल के सिर और गर्दन के हिस्से को काटा गया और फिर सिला गया था।
Shams Ki Zubani: पुलिस ने डॉल के सिर वाले हिस्से को खोलते ही दंग रह जाती है। डॉल के अंदर एक इंसानी सिर रखा हुआ था सिर को देखकर ऐसा लग रहा था कि सिर के साथ बहुत कुछ हुआ है सिर को पानी में उबाला गया है और उसके टुकड़े करने की भी कोशिश की गई है। पुलिस को सिर मिला तो बच्ची की बात पर यकीन हो गया कि यहां कोई कत्ल हुआ है।
यहीं से सामने आई आई कत्ल की चौंका देने वाली कहानी। हांगकॉंग के इतिहास में ऐसी कहानी ना कभी देखी गई ना कभी सुनी गई थी। दरअसल कहानी हांगकॉंग की एक लड़की की हैं। हांगकांग में एक मामूली से परिवार में पैदा हुई फैन मैन यी जो कि बचपन में ही अनाथ हो गई थी। पहले चाइल्ड होम में रही और बड़ी हो गई तो उसे ड्रग्स की लत लग गई। ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए जिस्म फरोशी के धंधे में आ गई।
इसी दौरान उसे लगा कि जिंदगी ऐसे नहीं चलेगी तो उसने नाइट क्लब में नौकरी कर ली। इसी दौरान उसकी मुलाकात चॉन मैन लोक से हुई जोकि एक ड्रग डीलर था यही वजह थी कि दोनो में दोस्ती हो गई। सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी 1997 अप्रैल में फैन मैन कि जिंदगी में एक तूफान आ गया। जब फैन मैन यी एक लोक के घर गई थी। चैन मैन लोक बाथरुम में था।
इसी दौरान फैन ने लोक का पर्स चोरी कर लिया। लोक के पर्स में करीब चार हजार अमेरिकी डॉलर रखे थे। लोक को पता चला कि उसका पर्स फैन मैंन ने ही चोरी किया तो उसे बहुत गुस्सा आया। वो ड्रग डीलर था अपराधी किस्म का था लिहाजा उसके कई शूटर भी थे। लोक ने शूटरों से कहा कि फैन मैन को किडनैप कर अपार्टमेंट लेकर आओ।
लोक ने फैन मैन यी से कहा कि पैसे वापस करो और अब तुम हमारे लिए जिस्मफरोशी का धंधा करोगी। अब फैन मैन यी को एक फ्लैट में कैद कर दिया गया। लोक अपने साथियों से फैन मैन यी का रेप करवाने लगा उसे बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। दिन में गैंग के सदस्य कई कई बार रेप करते थे सिर को पंचिंग बैग बना कर पीटते थे। फैन मैन यी को सिगरेट से जलाते थे।
इसी दौरान 14 साल की एक लड़की आह फोंग (बदला हुआ नाम) भी जिस्मफरोशी के धंधे में आ गई थी। एक रोज लड़की को भी अपार्टमेंट ले जाया गया। जहां उसने देखा कि फैन मैन यी पर जुल्म हो रहे थे। खाने पीने के लिए मलमूत्र दिया जाता था। गैंग के सदस्य फैन मैन यी को एक साथ पचास पचास पंच मार रहे थे। गैंग के लोगों ने फोंग को भी कहा कि तुम भी मारो पंच उसने भी फैन मैन यी को पंच मारे। महीने भर तक यूं ही सिलसिला चलता रहा। आखिरकार एक दिन अप्रेल 1997 को फैन मैन यी की मौत हो गई।
Shams Ki Zubani: फैन मैन यी के मरने के बाद लोक को खबर दी जाती है वो बोलता है कि लाश के टुकड़े कर दो। लिहाजा बाथटब में लाश के टुकड़े टुकड़े किए जाते हैं। लोक ने अपने गुर्गों से कहा कि ऐसा करो जिससे कहीं लाश की बदबू ना आए। जिसके बाद घर में रखे बर्तनों में शरीर के टुकड़ों को उबाला जाता है और पकाया जाता है। गैग के लोग उबले अंगों को पॉलीबैग में डालकर कचरे में फेंक देते थे।
हर रोज यही सिलसिला जारी था। शरीर के कुछ अंगो को जार में भी रखा जाता था। अब फैन मैन यी का सिर बचा था लिहाजा सिर को भी उबाल लिया गया। लोक सोच रहा था कि सिर का क्या किया जाए? क्योंकि सिर को बाहर फेंकने से लड़की की पहचान हो सकती थी लिहाजा उसने एक मछली के आकार की बड़ी हैलो किटी डॉल मंगवाई। हैलो किटी डॉल से सिर के पास से कॉटन निकाले और वहीं फैन मैन यी की सिर रख कर सिल दिया। अंगो को फेंके जाने का सिलसिला जारी था।
अब मई का महीना आ गया। मई के ही महीने में 14 साल की लड़की फोंग को पता चला कि फैन मैन यी मर चुकी है। वो बेचैन रहने लगी उसको सपने में वो ही सबकुछ दिखाई देता था। फैन मैन यी उसके सपने में आकर गिड़गिड़ाती थी। बिजली के तारों से बंधी फैन मैन यी जुल्म सहती फैन मैन यी उससे इंसाफ की गुहार लगाती थी। तब जाकर ये 14 साल की लड़की पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है।
जांच शुरु हुई पुलिस को शरीर के कई और हिस्से मिले। मौत की वजह साइंसदान तलाश रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात को साफ नहीं कर सकी कि मौत की वजह क्या थी? पुलिस ने फोंग को वादामाफी गवाह बनाया और पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया। बच्ची की गवाही कोर्ट में हुई और कोर्ट ने कहा कि हूबहू जो दर्दनाक कहानी फोंग ने सुनाई को सुनने लायक भी नही है। जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में चॉन मैन लोक और उसके दो शूटर शामिल थे।
Shams Ki Zubani: अब अदालत में मुकदमा चलने लगा। सवाल ये था कि चॉन मैन लोक का कत्ल हुआ या फिर जुल्म के दौरान उसकी मौत हो गई। अदालत ने माना कि उसकी मौत कत्ल करने की नीयत से नहीं हुई। लोक समेत तीनों आरोपियों पर मैन स्लॉटर के चार्जेज़ लगाए गए। अदालत ने कहा कि इन्होने लाश के टुकड़े किए, मांस पकाया और सिर को उबाल कर डॉल के सिर में डालने जैसा जघन्य अपराध किया है जो कि हॉंगकॉंग के इतिहास में कभी ना देखा गया ना सुना गया है।
सभी सबूतों और फोंग की गवाही के बाद अदालत नें तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। दरअसल इस कहानी की शुरुआत भूत से हुई थी और पुलिस की जांच में पूरा सनसनीखेज खुलासा हुआ। अदालत में जब साइंटिस्ट ने किटी डॉल को अदालत में पेश किया तो बहुत गंध आ रही थी जबकि लैब में जांच के दौरान उसमें किसी भी तरह की कोई गंध नहीं थी।
दूसरी चौंकाने वाली बात ये कि जब अदालत में बहस चल रही थी कि कत्ल के चार्जेज नहीं लग सकते और बचाव पक्ष तीनों आरोपियों को बेकसूर बता रहा था तभी कोर्ट की लाइटें तेजी से जलने बुझने लगीं। अदालत में सुनवाई के दौरान कई महिलाएं भी शानिल होती थीं यहां तक कि जज ने कहा कि मुझे इन महिलाओं के चेहरों में कई बार फैनमैन यी नजर आती है।
यहां तक कि जिस अपार्टमेंट में फैन मैन यी की मौत हुई थी वहां किराएदारों को अजीबो गरीब चीजें नजर आती थीं कई किराएदार तो घबरा कर भाग खड़े हुए। यहां तक कि पड़ोसी भी भाग गए। कोई भी इस इमारत में रहना नहीं चाहता था लिहाजा 2012 में मालिक की रजामंदी से अपार्टमेंट को जमींदोज कर दिया गया। ये कहानी हॉंगकॉंग के सरकारी दस्तावेजों में आज भी दर्ज है। इस कहानी को पूरी दुनिया HELLO KITTY DOLL के नाम से जानती है।
ADVERTISEMENT