रिश्तों का क़त्ल : मां-बाप की मौत के बाद परवरिश की, लेकिन एक फोन के लिए बड़े भाई को फावड़े से काट डाला, शव के टुकड़े कर घर में छुपाया

ADVERTISEMENT

रिश्तों का क़त्ल : मां-बाप की मौत के बाद परवरिश की, लेकिन एक फोन के लिए बड़े भाई को फावड़े से काट ड...
social share
google news

माता-पिता की मौत के बाद जिस भाई ने छोटे भाई की हर जिद पूरी की. उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए दिन-रात मेहनत की. वही छोटा भाई महज एक फोन की जिद को लेकर हैवान बन गया. बड़ा भाई उसे समझाता रहा कि वो उसे दूसरा फोन लाकर दे देगा.

लेकिन वो नहीं माना. और गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में बड़े भाई की मौत हो गई. अब पूरी घटना पर पर्दा डालने के लिए छोटे भाई ने शव के कई टुकड़े कर डाले. इसके बाद उन टुकड़ों को घर के ही एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफ़ना दिया.

बड़े भाई की ख़ौफ़नाक हत्या करने के बाद छोटा भाई फोन लेकर अब मजे से घूमने लगा. आसपास के लोगों ने जब उससे पूछा कि बड़े भाई आजकल नहीं दिखाई दे रहे हैं. तब वो कहता था कि बड़े भाई ने दूसरे शहर में नौकरी शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

इसलिए वो यहां से चले गए हैं. लेकिन जब 22 दिन बाद उसके घर से बदबू आने लगी. फिर बदबू जब ज्यादा बढ़ गई तब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब पूरी घटना का सच सामने आया.

माता-पिता की मौत के बाद परवरिश करता था बड़ा भाई

ADVERTISEMENT

हैरान कर देने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की है. यहां के थाना गंगोह क्षेत्र के फतेहपुर ढोला गांव में दो भाई रहते थे. बड़ा भाई 30 वर्षीय फरमान और छोटा भाई रहमान (16) रहते थे. इनकी तीन बड़ी बहनें भी हैं.

ADVERTISEMENT

लेकिन कई साल पहले ही तीनों की शादी हो गई थी. इसके बाद फरमान और रहमान के माता-पिता की मौत हो गई. इसलिए अब घर में दोनों भाई ही रहते थे. बड़ा भाई अलग-अलग जगहों पर काम कर छोटे भाई के खाने-पीने और उसके सुख-सुविधाओं का ध्यान रखता था. अपने दम पर वो छोटे भाई की परवरिश कर रहा था.

तंत्र-मंत्र में क़त्ल : कंगाली दूर करने के लिए हाथ में दिया नारियल, सिर झुकाते ही पेंचकस से मार डाला

ईद पर बड़े भाई ने खरीदा था फोन, नाराज हुआ छोटा भाई

ईद की खुशी में बड़े भाई ने अपनी सैलरी के पैसे से एक फोन खरीदा था. ये फोन उसने ईद से तीन दिन पहले ही 18 जुलाई को खरीदा था. फोन लेकर जब घर पहुंचा तो छोटा भाई रहमान उसे मांगने लगा. बड़े भाई ने उसे फोन देखने को दे दिया. इसके बाद रहमान ने उस फोन को हमेशा अपने पास ही रखने की जिद की. बड़े भाई ने मना कर दिया.

इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. बड़े भाई ने रहमान को फटकार भी लगा दी. इसी से गुस्से में रहमान फावड़ा ले आया और फरमान के सिर पर तेजी से मार दिया. हमला काफी तेज था जिससे फरमान का सिर फट गया और ज्यादा ब्लीडिंग होने से बेहोश हो गया. इस देखकर छोटा भाई डर गया और आसपास के लोगों को सूचना भी नहीं दी. कुछ घंटे बाद ही ब्लीडिंग के कारण फरमान की मौत हो गई.

हत्या के बाद कई टुकड़े किए, 22 दिन बाद खुला राज़

बड़े भाई की हत्या के बाद रहमान पूरी तरह से सहम गया. अब वो सोच नहीं पा रहा था कि आखिर क्या करें. इसलिए शव को घर से बाहर ले जाने की बजाय वहीं दफनाने की ठान ली. उसी फावड़े से उसने गड्ढा खोदा. लेकिन गड्ढ़े की खुदाई वो ज्यादा नहीं कर पाया.

ऐसे में शव को दफना नहीं पा रहा था. इसलिए उसने बड़े भाई के शव को ही कई टुकड़ों में काट दिया. इसके बाद गड्ढे में डालकर ऊपर से बंद कर दिया. घटना के अगले दिन वो गांव में आराम से घूमने लगा ताकि किसी को शक ना हो.

18 जुलाई की रात की घटना के करीब 22 दिन बाद यानी 9 अगस्त की रात में आसपास के लोगों को बदबू आने लगी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर असलियत सामने आई.

DRISHYAM से भी धांसू फिल्में देख, मां-बेटी की हत्या की, घर में दफ़नाया, लेकिन एक SMS से खुल गया राज़, पढ़िए रियल क्राइम स्टोरी

पुलिस की पूछताछ में छोटे भाई कबूला सच

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छोटे भाई से पूछताछ की तब उसने कुछ नहीं बताया. लेकिन घर के अंदर से बदबू आने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पूरी घटना बताई. थाना गंगोह प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि दोनों भाइयों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर 10 अगस्त को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜