सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस नहीं है! ATS को नहीं मिले सबूत, सबसे बड़ा खुलासा
Seema Haider : पाकिस्तानी सीमा हैदर जासूस नहीं है. अब तक का सबसे बड़ा सच सामने आया. देखिए रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट
Seema Haider Real Truth : पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर जासूसी के तमाम दावों पर आखिरकार एक बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा खुद यूपी ATS ने किया है. असल में यूपी पुलिस की तरफ से 19 जुलाई को एक मीडिया के लिए दो पन्ने का एक बयान जारी किया गया. इस दो पेज की रिपोर्ट में सीमा हैदर को लेकर किसी तरह की भी जासूसी से जुड़ी या फिर उस पर शक की कोई बात नहीं लिखी है. यानी ये साफ हो गया कि अब तक की जांच में जासूसी या फिर पाकिस्तानी ISI एजेंट से जुड़ा कोई लिंक नहीं मिला है. एटीएस ने सीमा हैदर की दी हुई जानकारी को वेरिफाई किया तो उनमें से ज्यादातर बातें सच निकली हैं. आइए बताते हैं सीमा हैदर से जुड़ी एक-एक कहानी...
सचिन और सीमा हैदर कब एक दूसरे के संपर्क में आए?
ATS एटीएस की जांच में साफ हो गया है कि दोनों साल 2020 में पबजी गेम खेलते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. करीब 15 दिनों तक दोनों पबजी गेम पर ऑनलाइन संपर्क में थे. इसके बाद एक दूसरे का नंबर शेयर किया. फिर दोनों वॉट्सऐप पर चैट करने लगे थे.
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर के पास लाखों रुपये कैसे आए जिसकी मदद से वो आसानी से भारत पहुंच गई
एटीएस की रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2019 में ही सीमा का पति गुलाम हैदर सऊदी अरब नौकरी करने चला गया था. वहां से वो सीमा हैदर को खर्चा के लिए हर महीने 70 से 80 हजार रुपये भेजता था. इनमें से बच्चों की फीस, घर का किराया, खाना-पानी समेत तमाम खर्चों के बाद भी सीमा हैदर हर महीने 20-20 हजार रुपये बचा लेती थी. इन रुपये को बचाकर उसने अपने गांव में 1 लाख रुपये की कई महीने की दो कमेटी डाल रखी थी. साल 2021 में इसने दोनों कमेटी खोलकर 2 लाख रुपये जुटा लिए. इसके अलावा उसने पति के पैसे को बचाकर करीब 4 से 5 लाख रुपये हर साल बचाए. इसके अलावा अपने पिता से 1 लाख रुपये लिए थे. इसके अलावा एक बार उसके पति ने करीब ढाई लाख रुपये भेजे थे. साथ में ही उसने 12 लाख रुपये का एक प्लॉट खरीदा था जिसे जनवरी 2022 में बेचकर पैसे जुटाए थे. इस तरह उसने इंडिया आने के लिए 15 से 20 लाख रुपये जुटा लिए थे.
ADVERTISEMENT
दो बार नेपाल आई, फिर इंडिया पहुंची थी
ADVERTISEMENT
जांच में पता चला है कि वो पहली बार 10 मार्च 2023 को टूरिस्ट वीजा पर 15 दिन के लिए शारजाह से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची थी. फिर 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल दोबारा लौटते हुए 18 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी. इस दौरान यूपी से सचिन भी नेपाल पहुंचा था और दोनों एक साथ एक हफ्ते तक रहे भी थे. ये दोनों न्यू विनायक होटल में रहे थे.
10 मई को दोबारा सीमा पहुंची और फिर इंडिया आई
एटीएस की जांच में सामने आ गया है कि 10 मई 2023 को सीमा हैदर दूसरी बार 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर दुबई और फिर नेपाल एयरपोर्ट आई थी. इस दौरान उसके चारों बच्चे भी थे. फिर ये पोखरा नेपाल के एक होटल में रुके थे.
दो पासपोर्ट होने की वजह भी सामने आई
Seema Haider Real Story : सीमा हैदर के पास से मिले दो दो पासपोर्ट के पीछे का सच भी मिल गया है. असल में पहले सीमा के नाम से उसका पासपोर्ट बना था. लेकिन बाद में शादी के बाद उसने अपना नाम सीमा हैदर कर लिया. इसलिए जब उसने अपने नए नाम को अपडेट कराया तो दूसरा पासपोर्ट इशू हुआ. इसलिए उसके पास दो दो पासपोर्ट की जानकारी आई. इसमें फिलहाल एटीएस को किसी तरह का जासूसी एंगल नहीं मिला है. लेकिन आगे अवैध तरीके से भारत आने को लेकर उसके खिलाफ अभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एडीजी ने पहले ही बता दिया था सच, देखें नीचे वीडियो
ADVERTISEMENT