ये आरोप है आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर, पांच लोगों ने किया 'खेल' , जानिए क्या लिखा है सीबीआई की FIR में

ADVERTISEMENT

ये आरोप है आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर, पांच लोगों ने किया 'खेल' , जानिए क्या लिखा है सीबीआई की...
CBI FIR Against IRS Officer Sameer Wankhade
social share
google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sameer Wankhade: 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर गिरफ्तार की तलवार लटक रही है। सीबीआई अब समीर और दूसरे आरोपियों के पीछे पड़ गई है। समीर के खिलाफ संगीन इल्जाम है। इल्जाम है कि समीर अपने गुर्गों के मार्फत किंग खान से 25 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था। ये रुपए आर्यन को केस से निकालने के लिए मांगे जा रहे थे। कुछ रुपए दिए भी गए। किंग खान का बेटा आर्यन खान को एनसीबी ने अरेस्ट किया था, लेकिन बाद में उन्हें अदालत ने बरी कर दिया। आर्यन पर ड्रग्स रखने का आरोप था। इस खेल में पांच अधिकारी शामिल थे।

समीर अपनी पत्नी के साथ 

Sameer Wankhade CBI Case: समीर ये हरकत करते वक्त ये भूल गया कि वो किससे पंगा ले रहा है?  उसे ऐसा लगा कि कौन उसका कुछ बिगाड़ सकता है, लेकिन अब बाजी पलट गई है। आर्यन खान बाहर है और समीर हो सकता है जेल के अंदर जाए। एनसीबी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है। जब ये पूरा वाक्या हुआ था, उस वक्त महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार थी। अब वहां सरकार बदली हुई है। बीजेपी के सहयोग से सरकार चल रही है। शाहरुख की सरकार से नजदीकियां है। पांच लोगों को ये लग रहा था कि कौन उनसे पूछेगा? लेकिन हुआ बिल्कुल इससे अलग।

ADVERTISEMENT

समीर वानखेड़े

यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं - मसलन

क्या अब समीर वानखेड़े का फंसना तय है?

ADVERTISEMENT

क्या आने वाले वक्त में उन्हें अरेस्ट किया जाएगा?

ADVERTISEMENT

क्या समीर अपने लोगों के द्वारा शाहरुख से 25 करोड़ रुपए जबरन वसूलना चाह रहा था?

इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे?

एफआईआर के मुताबिक, डील 18 करोड़ में तय हुई थी? सवाल है किन लोगों के बीच ये डील तय हुई थी?

क्या शाहरुख खेमा रुपए देने के लिए तैयार था?

शाहरुख खान के खेमे से कौन शख्स डील कर रहा था?

अगर ऐसा है तो क्या रिश्वत देने वाले के खिलाफ मामला नहीं बनता है?

50 लाख रुपए किसने आरोपियों को दिए ?

क्या ये रुपए शाहरुख खान की तरफ से आए थे?

50 लाख रुपए में से कितने रुपए वापस किये गए? और किसे वापस किए थे?

किनके पैसे से समीर विदेशों में ट्रिप करके आया?

घड़ी के बिजनेस में समीर के कितने रुपए लगे हुए थे?

कुल कितने अधिकारियों को ये खेल था?

क्या समीर ने पैसे अपने दो गुर्गों केपी गोसावी और डिसूजा के जरिए लिया?

केपी गोसावी और डिसूजा की पुलिस महकमे में कैसे इतनी पैठ है?

आर्यन खान और समीर वानखेड़े

 

CBI FIR Against IRS Officer Sameer Wankhade: एफआईआर के मुताबिक, स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी, जिनकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी, ने कथित तौर पर तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख खान से जबरन वसूली करने की कोशिश की, जिन्हें सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक के रूप में नामित किया गया है।

सीबीआई के मुताबिक, 'ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी व्यक्तियों के आसपास स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी की उपस्थिति जानबूझकर इस तरह से बनाई गई थी ताकि यह आभास दिया जा सके कि केपी गोसावी एक NCB कर्मी थे। स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी को आरोपी व्यक्तियों के साथ उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी और यहां तक ​​कि छापे के बाद एनसीबी कार्यालय में आने की अनुमति दी गई थी, जो एक स्वतंत्र गवाह के लिए मानदंडों के खिलाफ है।''

CBI FIR 

SRK: रिश्वत के रूप में 50 लाख रुपये की टोकन राशि केपी गोसावी और उनके सहयोगी सांविल डिसूजा ने ली, लेकिन बाद में इस 50 लाख रुपये की रिश्वत राशि का एक हिस्सा उनके द्वारा वापस कर दिया गया था।

CBI FIR AGAINST SAMEER WANKHADE

Aryan Khan: सीबीआई के मुताबिक, 'एनसीबी की सतर्कता शाखा के संज्ञान में यह भी आया है कि वानखेड़े ने अपनी विदेश यात्राओं के बारे में ठीक से नहीं बताया। यह भी पाया गया कि समीर वानखेड़े ने विभाग को सूचित किए बिना एक निजी संस्था विरल राजन के साथ महंगी कलाई घड़ियों की बिक्री और खरीद में खुद को शामिल किया था।

समीर वानखेड़े

सीबीआई ने 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक वी.वी. सिंह और आर्यन खान मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी आशीष रंजन, केपी गोसावी और उनके सहयोगी डिसूजा को आरोपी बनाया गया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜