Russian-Ukrain War: तबाही की कग़ार पर जंग, चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा!

ADVERTISEMENT

Russian-Ukrain War: तबाही की कग़ार पर जंग, चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा!
social share
google news

तबाही के बेहद नज़दीक रूसी सेना

Russian-Ukrainian War: रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला किया जिसमें हवाई हमले एवं गोलाबारी में उसके शहरों और अड्डों को निशाना बनाया गया। रूसी हमले के परिणामस्वरूप लोग ट्रेनों एवं कारों से इलाके को छोड़ने के लिये प्रयासरत दिखे। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी बल चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

यूक्रेन की सरकार ने कहा कि रूसी टैंक और सैनिक सीमापार करके उसके इलाके में घुस आए और मास्को पर ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ने का आरोप लगाया जो भौगोलिक व्यवस्था को फिर से लिखने का प्रयास है तथा जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर दिखने लगा है।

ADVERTISEMENT

चेर्नोबिल प्लांट पर कब्ज़ा

Russian-Ukrainian War: यूक्रेन में हालात भयानक हो गए हैं। 24 फरवरी 2022 को सुबह सुबह मिसाइलों से हमला करके रूस ने खुली जंग का ऐलान कर दिया। दोपहर होते होते यूक्रेन के कई इलाक़े धमाकों से दहल चुके थे। लेकिन शाम होते होते जो ख़बर सामने आई उसे देखकर पूरी दुनियासहम गयी। क्योंकि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूसी सेना के कब्ज़े की ख़बरें आने लगीं।

ADVERTISEMENT

कुछ घंटों पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस बात का डर ज़ाहिर किया था कि उनके परमाणु संयंत्र पर कहीं रूसी सेना हमला न कर दे। रूस की तरफ से दागी गईं कई मिसाइलें चेर्नोबिल परमाणु प्लांट के आस पास फटने से यूक्रेन में एक अलग तरह की दहशत फैलने लगी क्योंकि आशंका होने लगी थी कहीं 1986 में हुआ चेर्नोबिल हादसा दोबारा न हो जाए।

ADVERTISEMENT

गनीमत रही हादसे से बच गया प्लांट

Russian-Ukrainian War: हालांकि रात ढलते ढलते ऐसी कोई ख़बर नहीं आई जिससे ये अहसास हो कि चेर्नोबिल परमाणु प्लांट में किसी भी तरह के हादसे के संकेत हों।

उधर बेरूत में भी यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर ज़बरदस्त विरोध देखने को मिला। बताया जा रहा है कि रूसी पुलिस ने रूस के ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे 700 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

चेर्नोबिल परमाणु प्लांट में अप्रैल 1986 में ज़बरदस्त हादसा हुआ था। अप्रैल 1986 में उस वक़्त परमाणु प्लांट के रिएक्टर में धमाका हो गया था जिसकी वजह से सैकड़ों किलोमीटर दूर तक उसका रेडिएशन फैल गया था।

ये परमाणु प्लांट यूक्रेन की राजधानी कीव से क़रीब 130 किलोमीटर दूर है। ऐसे में अगर इस जंग के दौरान प्लांट में किसी भी तरह का कोई हादसा होता है तो ये एक बड़ी तबाही ला सकता है जो इंसान की बनाई इस दुनिया में शायद अब तक का सबसे बड़ी तबाही कहलाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜