ज़ेलेंस्की ने दिखाया ज़ज़्बा, बाइडन पर निकाली भड़ास, बोले गोली और गन चाहिए, गाड़ी नहीं

ADVERTISEMENT

ज़ेलेंस्की ने दिखाया ज़ज़्बा, बाइडन पर निकाली भड़ास, बोले गोली और गन चाहिए, गाड़ी नहीं
social share
google news

यूक्रेन में आवारा घूम रही अफ़वाहें

Russian Ukraine War: दो दिनों में रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के दरवाजे पर खड़ी है। चारो तरफ से हमलों की बारिश से यूक्रेन में खलबली मची हुई है। यूक्रेन की राजधानी से लेकर बॉर्डर तक अफ़वाहें आवारा घूम रही हैं। घबराहट घरों में दुबकी हुई है।

रूसी सेना की रफ़्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही। और हर तरफ कयासों की क्यारियां सज गई हैं, कहा जा रहा है कि कीव पर अब क्रेमलिन का झंडा बस फहराया जाना बाकी है। लेकिन...जी हां इस लेकिन ने यहां आकर रफ़्तार को रोक लिया है, जंग के जुनून को जकड़ लिया है, बर्बादी की बढ़ती भीड़ बस सांस रोके देख रही है। क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जंग के बीच में खड़े होकर जिस अंदाज़ में अपना ज़ज़्बा दिखाया है, उसकी तारीफ़ हर कोई करने लगा है।

ADVERTISEMENT

ज़ेलेंस्की की हुंकार, सरेंडर करने से इनकार

Russian Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपना मज़बूत इरादा दिखाया है, उनकी भाषा बदली हुई है, आवाज़ कांप नहीं रही, शब्दों में सख़्ती साफ झलक रही है। ज़ेलेंस्की अड़े हुए हैं, और बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं, कि वो भागेंगे नहीं, पीठ नहीं दिखाएंगे, वो और उनकी सेना कभी हार नहीं मानेंगी, मारेंगे या मर जाएंगे, लेकिन हथियार कभी नहीं डालेंगे। यानी ज़ेलेंस्की ने साफ साफ हुंकार करते हुए सरेंडर से इनकार कर दिया है।

ADVERTISEMENT

दरअसल ये युद्ध दो देशों का ही नहीं है बल्कि दो एक दूसरे से एकदम जुदा शख्सियतों के बीच टक्कर है। ...एक तरफ सख्त और मजबूत इरादे वाले व्लादिमीर पुतिन हैं जिनका अतीत उनके पीछे है और दुनिया की चुनौती उनके सामने। तो दूसरी तरफ हैं ज़ज़्बातों में बहने वाले, दिमाग़ की जगह दिल से फैसला करने वाले वोलोदिमीर जेलेंस्की। जिन्हें फिलहाल इसी बात की फिक्र है कि कैसे अपने मुल्क़ की गर्दन को झुकने और कटने से बचाया जाए।

ADVERTISEMENT

जेलेंस्की का नया प्लान

Russian Ukraine War: 24 फरवरी को रूसी हमले के खिलाफ़ दुनिया के तमाम देशों की आवाज़ को खामोश करने के लिए रूसी राष्ट्रपति ने एक धमकी दी थी। लेकिन उसके बाद से पुतिन ख़ामोश हैं। मगर इसके ठीक उलट जेलेंस्की के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वो पहले से भी ज़्यादा एक्टिव हो गए हैं। मगर जंग के दौरान उनके वीडियो कम से कम उनके लिए हमदर्दी की हल्की फुल्की बयार बहाने में जरूर कारगर साबित हो रहे हैं।

दुनिया भर के जंग को बेहद नज़दीक से देखने वाले जानकारों की मानें तो अगर ये युद्ध लंबा खिंच गया तो कूटनीति के मोर्चे पर रूस को ज़बरदस्त मुश्किल हो सकती है। दूसरा यूक्रेन की तबाही की तस्वीरों से दुनिया भर के तमाम देशों की सहानुभूति यूक्रेन के हक़ में हवा चला सकती है। ऐसे में दुनिया भर में रूस अलग थलग पड़ सकता है।

ज़ेलेंस्की को अमेरिका ने दिखाया नया पैंतरा

Russian Ukraine War: दो दिन पहले ही जेलेंस्की खुद के आखिरी बार देखे जाने की बात कह रहे थे। इशारा साफ था कि रूस के निशाने पर वो टारगेट नंबर एक हैं जबकि उनका परिवार टारगेट नंबर दो। अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने जेलेंस्की से पिछले ही महीने यानी जनवरी में मुलाकात की थी और उन्हें आगाह करते हुए यूक्रेन से बाहर निकाल ले जाने का ऑफर भी दिया था। लेकिन ज़ज़्बाती ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की वो पेशकश ठुकरा दी थी।

बीते छह महीने के दौरान ऐसा दूसरा मौका सामने आया है जब किसी देश के मुखिया को अमेरिका ने मुल्क छोड़कर अपनी जान बचाने का ऑफर दिया था। 15 अगस्त, 2021...यानि जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने हमला किया था, तो राष्ट्रपति अशरफ गनी सबसे देश छोड़कर भाग निकले थे। उन्हें यूएई ने शरण दी गई थी।

ज़ेलेंस्की ने दिखाया अपना ज़ज़्बा

Russian Ukraine War: लेकिन दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की हैं। जिन्होंने यह जानते हुए भी घुटने टेकने से इंकार कर दिया है कि, उनकी सेना ज्यादा देर तक रूस को रोक कर नहीं रख पाएगी। जेलेंस्की ने यूक्रेन की हिफाजत के लिए अमेरिका के आए उस ऑफर को भी ठुकरा दिया है, जिसमें उन्हें सुरक्षित निकालने की पेशकश की गई थी।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, रूस के हमले के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को देश से बाहर सुरक्षित निकालने का प्रस्ताव दिया गया था हालांकि, जेलेंस्की ने इसके लिए मना कर दिया। ज़ेलेंस्की का कहना है कि उन्हें लड़ने के लिए हथियार चाहिए न की भागने के लिए गाड़ी।

जेलेंस्की ने एक वीडियो भी ट्वीटर पर जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की आजादी के लिए वो आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। वीडियो में वह कहते हैं कि, हम सब यहां हैं। हमारी सेना यहां है। सभी नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, और इसी तरह करते रहेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜