Russia-Ukraine : ''हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं''
हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं, यूक्रेन राष्ट्रपति का बयान, रूस को आतंकवादी देश माने, रूस यूक्रेन युद्ध से जुडी खबरें, क्राइम न्यूज़ इन हिंदी और वायरल वीडियो के लिए CrimeTak.in पर देखें
ADVERTISEMENT
Russia-Ukraine war : शरीर में पानी की कमी होने से एक बच्चे की मौत को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति बेहद दुखी है। एक अज्ञात जगह से मंगलवार को दिए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि दक्षिणी समुद्री बंदरगाह शहर मारियुपोल में नाकेबंदी के बीच शरीर में पानी की कमी होने से एक बच्चे की मौत हो गई, यह इस बात का संकेत है कि शहर के लोग कितने हताश हो गए हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए ब्रिटेन की संसद को संबोधित किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं। उनका कहना है कि दुनिया को रूस पर भरोसा नहीं है जबकि सब उसकी (यूक्रेन) मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
'रूस को आतंकवादी देश माने अन्य देश'
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। यूक्रेन से वीडियो के जरिये हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने ब्रिटेन से रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने और उसे एक ''आतंकवादी देश'' मानने का आग्रह किया।
ADVERTISEMENT