Russia-Ukraine War: जंग पर नज़र रखने के लिए भारत ने तैयार किया सबसे आधुनिक 'War Room'

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine War: जंग पर नज़र रखने के लिए भारत ने तैयार किया सबसे आधुनिक 'War Room'
social share
google news

उधर बारूद बरसा इधर सवाल

Russia-Ukraine News: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। ये ख़बर बिजली की तरह पूरी दुनिया में दौड़ गई। और दुनिया भर के तमाम देशों पर इस खबर ने अलग अलग तरह से असर डाला है। रूस ने कैसे हमला किया कहां से हमला किया और अब आगे क्या होने वाला है, ये युद्ध कितना आगे बढ़ेगा, इसमें कौन कौन से देश शामिल हो सकते हैं।

रूस के सामने किस देश की और कितनी देर तक टिके रहने की गुंजाइश है। क्या ये युद्ध यूक्रेन की हद तक ही सीमित रहेगा या फिर ये बढ़कर यूरोप में भी फैल जाएगा। युद्ध की यूरोप के देशों पर क्या फर्क पड़ेगा। इस युद्ध में अमेरिका की क्या भूमिका रहने वाली है। जिस नाटो की दुहाई दी जा रही थी अब इस वक़्त जब युद्ध शुरू हो चुका है तब नाटो इस युद्ध में कैसी और कितनी भूमिका निभा सकता है।

ADVERTISEMENT

सवालों के मोर्चे का सामने करने के लिए तैयार भारत

Russia-Ukraine War: ऐसे अनगिनत सवाल इस वक़्त तार और बेतार के ज़रिए सारी दुनिया में छुट्टे घूम रहे हैं....हर कोई अपनी अपनी समझ और जानकारी के हिसाब से जवाब देने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन सवालों के जवाबों से हर कोई संतुष्ट हो ये ज़रूरी नहीं।

ADVERTISEMENT

भारत के भीतर इस युद्ध को लेकर कई तरह के सवाल हैं। आम लोगों से लेकर सरकार तक युद्ध से तिनक भी ताल्लुक रखने वाले सवालों के जवाब हासिल करने को बेताब है। अपने लोगों को भरोसा देने के लिए और दुनिया के अलग अलग मंचों से उठने वाले सवालों के सामने अपनी ताकत और रणनीति के साथ सामने आने के लिए जरूरी है कि भारत सरकार अपनी पूरी और मुकम्मल तैयारी ज़रूर कर ले।

ADVERTISEMENT

हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब है वॉर रूम में

Russia-Ukraine War in Hindi: लिहाजा इन्हीं तैयारियों के मद्देनज़र भारत के विदेश विभाग ने एक वॉर रूम तैयार किया है। जहां दुनिया के तमाम देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपना प्रभाव रखने वाले तमाम संगठनों और गुटों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने इस वॉर रूम को तैयार किया है।

इस वॉर रूम के एक हिस्से में सिर्फ और सिर्फ टेलीफोन लाइनें ही हैं, जिन पर हरदम घंटी बजती रहती है और सवाल जवाब लेने देने का सिलसिला बना रहता है। इस वॉर रूम में कई अधिकारियों को 24x7 की ड्यूटी पर तैनात किया गया है, और उन्हें इतने अधिकार भी दिए गए हैं ताकि युद्ध के इन बनते बिगड़ते हालात में वो किसी भी स्थिति से मुकाबला करने के लिए कोई भी फैसला कर सकें।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी और अलग अलग देशों में तैनात राजनयिक पल पल की ख़बर इस वॉर रूम तक पहुँचा रहे हैं। इस वॉर की देख रेख एक सीनियर सचिव स्तर के अधिकारी की देख रेख में है जो भारत सरकार और वॉर रूम के बीच तालमेल बिठाने का काम करेंगे।

ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर राजनयिक तक जुड़ी लाइनें

Russia-Ukraine War Update: फिलहाल इस वॉर रूम के लिए भारत सरकार ने मैन पॉवर की कमी न होने देने का वायदा किया है। और फिलवक़्त में क़रीब 150 से ज़्यादा लोग तैनात भी कर दिए गए हैं।

इस वॉर रूम का एक सेक्शन जंग की ज़मीन से रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया कर्मियों और रिपोर्टरों के संपर्क में है। ताकि ग्राउंड ज़ीरो से भी ताजा स्थिति समझी जा सके। इसके अलावा युद्ध से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाले देशों और वहां के नागरिक भी इस वॉर रूम से जुड़ सकते हैं जिनके लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।

जल थल नभ हर जगह भारत की नज़र

Russia-Ukraine War: करीब तीन दर्जन से ज़्याद हॉटलाइन के अलावा, बेरोकटोक इंटरनेट सेवा, सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म, और मोबाइल सर्विस के साथ साथ सैटेलाइट सर्विस को भी एक्टिव मोड में रखा गया है। यानी संपर्क करने का कोई भी ऐसा माध्यम बाकी नहीं छोड़ा गया जिससे यहा सपर्क नहीं हो सकता है।

युक्रेन और रूस में रहने वाले भारतीय नागरिकों से भी भारत सरकार के अधिकारी और संबंधित देशों में मौजूद दूतावास के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। और युद्ध क्षेत्र से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜