Russia Ukraine War: रूसी बैंकों पर गिरी 'SWIFT' मिसाइल, पुतिन बने एक झटके में हीरो से ज़ीरो

ADVERTISEMENT

Russia Ukraine War: रूसी बैंकों पर गिरी 'SWIFT' मिसाइल, पुतिन बने एक झटके में हीरो से ज़ीरो
social share
google news

एक झटके में हीरो से विलेन बनें पुतिन

Russia Ukraine War: क्या व्लादिमीर पुतिन को बिना तोप और बिना हथियार के सबक सिखाया जा सकता है। इस अटपटे सवाल का एक जवाब है, हां। बिलकुल पुति को सबक सिखाया जा सकता है। और ऐसा तगड़ा सबक कि जिस व्लादिमीर पुतिन का रुआब अपने देश के लोगों की नज़रों में किसी हीरो से कम नहीं, वही व्लादिमीर पुतिन एक झटके में हीरो से विलेन की जमात में जाकर खड़े हो सकते हैं।

यूक्रेन पर हमले के बाद से ही अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देश रूस को तगड़ा सबक सिखाने के लिए तगड़े हथियार की तलाश में घूम रहे थे। अचानक उन्हें एक ऐसा हथियार मिल गया है जिसकी मार से व्लादिमीर पुतिन का बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। और उस हथियार का नाम है स्विफ्ट (swift)।

ADVERTISEMENT

स्विफ़्ट सिस्टम से बाहर किया

Russia Ukraine War: असल में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मिलकर रूस को कमज़ोर करने के लिए स्विफ्ट का इस्तेमाल किया है। इन देशों ने बड़ा और कड़ा कदम उठाते हुए रूस के कई बैंकों को स्विफ्ट के इस्तेमाल से रोक दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों ने रूस के केंद्रीय बैंक और वहां के दूसरे कॉमर्शियल बैंको को स्विफ़्ट यानी ग्लोबल पेमेंट सिस्टम से ही बाहर कर दिया है।

ADVERTISEMENT

इसका मतलब ये हुआ कि अब रूसी बैंक किसी भी विदेशी करंसी ख़ासतौर पर डॉलर और यूरो का आदान प्रदान नहीं कर सकते। मतलब ये है कि रूस को अब दूनिया के किसी भी दूसरे मुल्क में किसी भुगतान को करने या वहां से भुगतान लेने के लिए अब कोई दूसरा रास्ता इख़्तियार करना होगा। ज़ाहिर है कि कई वैरिफिकेशन की औपचारिकताओं की वजह से पेमेंट होने में काफी वक़्त लग सकता है। इसका सीधा सा असर रूस के दूसरे देशों के साथ कारोबारी संबंधों पर पड़ेगा।

ADVERTISEMENT

रूसी कारोबार को लगेगा ज़बरदस्त धक्का

Russia Ukraine War: दुनिया में रूस एनर्जी की सप्लाई करने के मामले में काफी आगे है। और दुनिया भर के कई देशों को वो नेचुरल गैस और कच्चे तेल की सप्लाई करता है। ज़ाहिर है कि अब उसको इस कारोबार में ज़बरदस्त धक्का लगेगा।

अमेरिका और यूरोपीय देशों ने जैसे ही रूस के बैंकों को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया रूस के मुद्रा बाज़ार में ज़बरदस्त असर देखने को मिला है। इस कदम से रूसी मुद्रा रूबल में 30 फीसदी की गिरावट देखी गई।

ये स्विफ़्ट मिसाइल तो बस एक ट्रेलर है!

Russia Ukraine War: स्विफ्ट सिस्टम से रूस के सभी बैंकों को अलग नहीं किया गया है। बल्कि अभी तो रूस के कुछ ही बैंक़ों को स्विफ्ट का इस्तेमाल करने से रोका गया है। यानी रूस के अभी कई वित्तीय संस्था और बैंक ऐसे हैं जो स्विफ़्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं और दुनिया भर में कारोबार कर पा रहे हैं।

लेकिन अमेरिका और यूरोप के देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया है कि अगर उसने अपनी मनमानी नहीं छोड़ी तो वो उसे कहीं का नहीं छोड़ेंगे। यानी तब अमेरिका और यूरोप मिलकर रूस के बाकी फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट्स और बैंकों को इस स्विफ्ट सिस्टम से बाहर कर देंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜