RUSSIA-UKRAINE WAR : रूसी हमले के SIDE EFFECTS !

ADVERTISEMENT

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूसी हमले के SIDE EFFECTS !
social share
google news

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है।अब इसके SIDE EFFECTS देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूक्रेन में खाने-पीने के लिए संघर्ष होता दिख रहा है। अमेरिकी सरकार ने कुछ तस्वीरें रिलीज की है। इससे पता चलता है कि रूस के हमले की वजह से ग्लोबल फूड सप्लाई पर किस तरह का असर पड़ा है।

इन तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह से अनाज गोदाम क्षतिग्रस्त हो गए है। पूर्वी यूक्रेन में जनवरी में इमारतों में अनाज रखे गए थे। इन दोनों इमारतों की मार्च में ली गई तस्वीरों में इन इमारतों के छत टूटी हुई नजर आ रही है।

अमेरिका अधिकारी ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका को इस बात की सूचना है कि रूसी बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार अनाज गोदाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜