Russia-Ukraine War : अब रूसी टैंक भी यूक्रेन में घुसे, कई की मौत, मोदी से मांगी मदद

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine War : अब रूसी टैंक भी यूक्रेन में घुसे, कई की मौत, मोदी से मांगी मदद
social share
google news

Russia Ukraine War Live Update News : ताकतवर रूस के हमले में यूक्रेन के अब तक 9 नागरिकों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. ये भी दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही कई जगहों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं, ये भी खबर आई है कि यूक्रेन ने अब भारत से मदद मांगी है क्योंकि भारत और रूस के अच्छे संबंध हैं. यूक्रेन के भारत में एम्बेसेडर ने कहा कि इस पूरे मसले पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति से बात करें. मोदी का वर्ल्ड लीडर के तौर पर अच्छा रसूख है और पुतिन से गहरी दोस्ती भी है.

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर तीन तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इन हमलों की वजह से लोगों में अफरातफरी का माहौल है. इसी बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है.

इसके अलावा, अब ये भी जानकारी सामने आई है कि NATO अब रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए मीटिंग की जा रही है. जिसके बाद कभी भी बड़ी खबर आ सकती है. ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि अब रूसी टैंक भी यूक्रेन की सीमा में घुस चुके हैं. जिसके बाद अब ये हवाई हमले के साथ जमीन पर भी हमले की तैयारी में रूस आ चुका है. ऐसे में यूक्रेन में और भी बुरे हालात हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

रूस की तुलना में काफी कमजोर है यूक्रेन

बता दें कि रूस जैसे ताकतवर देश के टैंक लेकर यूक्रेन में घुसने से भारी तबाही आ सकती है. क्योंकि ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम के अनुसार, ताकतवर की सूची में रूस दुनिया के 140 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है. वहीं, यूक्रेन 22वें नबंर पर है. यानी रूस और यूक्रेन दोनों के पावर में बड़ा फासला है.

रूस के पास कुल 1543 हेलिकॉप्टर्स (Helicopters) हैं. वहीं, इसके तुलना में यूक्रेन के पास 10 फीसदी से भी कम हेलिकॉप्टर्स हैं. यानी यूक्रेन के पास सिर्फ 112 हेलिकॉप्टर्स ही हैं. रूस हेलिकॉप्टर्स के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. वहीं, यूक्रेन की रैंकिंग 34वीं है. रूस के 1543 में 544 हेलिकॉप्टर हमला करने में सक्षम हैं. जबकि, यूक्रेन के सिर्फ 34 हेलिकॉप्टर ही हमला कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜