Russia-Ukraine war : बंकर में छुप गया पुतिन का परिवार? एक रूसी प्रोफेसर का सनसनीख़ेज़ दावा

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine war : बंकर में छुप गया पुतिन का परिवार? एक रूसी प्रोफेसर का सनसनीख़ेज़ दावा
social share
google news

परमाणु युद्ध के ख़तरे की आशंका

Russia-Ukraine war : यूक्रेन को झुलसाने में रूस कोई कसर नहीं छोड़ रहा। यूक्रेन की मदद के लिए तमाम देशों के बढ़ते हुए हाथों को भी रूसी धमकी की तपिश भी महसूस हो रही है। इसी बीच दुनिया तब बुरी तरह डर गई जब रूस के विदेश मंत्री ने तीसरे विश्व युद्ध और उसमें परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कह डाली।

ये बात सिर्फ बातों की हद तक ही सीमित नहीं रही, क्योंकि ये बात बेहद डरावनी थी। हो भी क्यों न, बात शुरू हुई परमाणु हथियारों को लेकर और जंग में उसके इस्तेमाल की। ज़ाहिर है कि रूसी विदेश मंत्री की इस बात को सुनकर पूरी दुनिया भर के तमाम लोगों की नज़रों के सामने से हिरोशिमा और नागासाकी की भयानक तस्वीरें गुज़र गई होंगी।

ADVERTISEMENT

परमाणु हथियारों से होगी बेहिसाब तबाही

Russia-Ukraine war :यानी रूस के विदेश मंत्री की बात को सोचे तो अगर तीसरा युद्ध हुआ तो उसमें न्यूक्लियर अटैक होगा। अब अगर किसी भी जंग में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की ज़रा भी गुंजाइश होगी तो ज़ाहिर है कि तबाही भी बेहिसाब होगी।

ADVERTISEMENT

और जब ऐसी कोई तबाही होती है तो वो हदों के पार होती है। अब यहां पर एक सवाल खड़ा होता है कि परमाणु हथियारों वाली उस तबाही की ज़द कोई भी आ सकता है। फिर चाहे वो इधर का हो या उधर का।

ADVERTISEMENT

इसी बीच एक ख़बर ये सामने आ गई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार को अंडरग्राउंड कर दिया है। यानी जिस परमाणु हथियार के इस्तेमाल की बात शुरू हुई उसके असर से बचने के लिए ही पुतिन ने अपने परिवार को पूरी तरह से महफूज़ ठिकानों पर पहुँचा दिया।

पुतिन का परिवार हो गया अंडरग्राउंड?

Russia-Ukraine war :रूसी मीडिया में छपी रिपोर्ट पर अगर यक़ीन किया जाए तो एक रूसी प्रोफेसर वालेरी सोलोव के हवाले से खबर छपी है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार को एक अंडरग्राउंड सिटी में छुपा दिया है। यानी अगर रूस पर कोई न्यूक्लियर अटैक होता है तो पुतिन और उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

मीडिया की रिपोर्ट में जो दावा किया गया है उसके मुताबिक प्रोफेसर सोलोव ने जो खुलासा किया है वो बेहद चौंकानें वाला तो है ही, इस बात को भी समझने का इशारा देता है कि रूस के विदेश मंत्री का परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का ज़िक्र बस यूं ही नहीं है, ये ऐसी बात निकली है जिसके दूर तलक जाने की पूरी पूरी गुंजाइश है।

रूस के एक प्रोफेसर का सनसनीख़ेज़ दावा

Russia-Ukraine war : मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर रह चुके सोलोव के मुताबिक जिस अंडरग्राउंड सिटी में पुतिन का परिवार छुपा हुआ है, वहां विज्ञान और तकनीक के साथ साथ कुदरत का अनोखा तालमेल मिलाया गया है।

दुनिया की ऐसी एक भी सुविधा नहीं है जिसे वहां हासिल नहीं किया जा सकता। और सबसे बड़ी बात ये है कि वो इतनी गुप्त जगह भी है, जिसके बारे में रूस में भी बस चंद लोगों को ही पता है। इतना जरूर पता चला है कि उस जगह पर कई परिवार कई सालों तक सुरक्षित रह सकते हैं। वो ज़मीन के इतने नीचे है कि वहां परमाणु हथियारों के विकिरण यानी रेडिएशन का कोई भी असर नहीं हो सकता। यहां तक की उस अंडरग्राउंड सिटी में गाड़ी और जानवरों तक को रखने का पूरा पूरा इंतज़ाम है।

ये ख़तरनाक और डरावना संकेत है

Russia-Ukraine war : प्रोफेसर सोलोव में ये तो बता दिया कि पुतिन का परिवार परमाणु हथियारों की रेडिएशन की पहुँच से भी बाहर पहुँच चुका है, लेकिन उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया कि जिस बंकर या अंडरग्राउंड सिटी का ज़िक्र उन्होंने किया है, उसमें रहने के लिए पुतिन के परिवार से कौन कौन गया है।

पुतिन की दो बेटियां हैं, मारिया और कटरीना। मारिया 36 साल की हैं और अपने पति के साथ मॉस्को में ही एक रहती हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। जबकि पुतिन की दूसरी बेटी कटरीना है, जिसकी उम्र 35 साल है। कटरीना पहले एक डांसर हुआ करती थीं लेकिन अब वो एक यूनिवर्सिटी में एक गणितज्ञ हैं।

लेकिन पुतिन की एक और बेटी है जिसका नाम लुइज़ा रोजोवा है। बताया जा रहा है कि लुइज़ा पुतिन की प्रेमिका रहीं श्वेतलाना क्रिवोनोगिख की ही बेटी हैं। हालांकि पुतिन की निजी ज़िंदगी को लेकर कई कयास लगाए जाते हैं लेकिन कई मौकों पर पुतिन ये बात साफ कर चुके हैं कि उनकी निजी ज़िंदगी में किसी का भी दख़ल उन्हें बर्दाश्त नहीं है।

बहरहाल अगर रूसी प्रोफेसर का पुतिन के परिवार को अंडरग्राउंड सिटी में छुपने का ये दावा सही है तो ये बेहद ख़तरनाक बात भी है और डरावने संकेत भी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜