Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा - मुझे गोला-बारूद चाहिए

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा - मुझे गोला-बारूद चाहिए
social share
google news

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकराते हुए साफ शब्दों में कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं किसी भी हाल में भागूंगा नहीं।

अमेरिका ने दिया था ये ऑफर

दरअसल, अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये ऑफर मिला था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में इस बात से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको मेरी मदद करनी है तो मुझे हथियार दीजिए, गोला बारूद दीजिए।

ADVERTISEMENT

स्वीडन भी आगे आया मदद के लिए

स्वीडन यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीडन का धन्यवाद किया। वहीं जेलेंस्की ने एक ट्वीट में लिखा - स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। प्रभावी समर्थन के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री का आभार। हम एक साथ पुतिन विरोधी गठबंधन का निर्माण कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Ukraine Russia War : यूक्रेन के राष्ट्रपति की हिम्मत की ही रही है सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ, देखिए वीडियो और तस्वीरें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜