RUSSIA UKRAINE : बच्ची की पीठ पर युद्ध का दर्द

ADVERTISEMENT

RUSSIA UKRAINE : बच्ची की पीठ पर युद्ध का दर्द
social share
google news

RUSSIA UKRAINE WAR : यूक्रेन-रूस के बीच चले रहे युद्ध के बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। यहां एक महिला ने अपनी बच्ची के शरीर पर घर का पता लिख दिया है ताकि अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसके बारे में सारी जानकारी मिल जाए।

Russia Ukraine News: ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो यूक्रेन की है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी के शरीर पर घर का पता, मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल लिख दी है।

Ukraine Russia Conflict: उधर, यूक्रेन के बूचा में हुई तबाही में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन का दावा है कि यहां बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। यूक्रेन ने इसकी तुलना आतंकवाद और क्राइम से की है। दूसरी ओर रूस ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस मुद्दे पर यूएस ने भी रूस को आड़े हाथों लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜