RUSSIA UKRAINE NEWS/BUCHA KILLINGS : बूचा के हालात देखने खुद जेलेंस्की पहुंचे घटनास्थल पर !

ADVERTISEMENT

RUSSIA UKRAINE NEWS/BUCHA KILLINGS : बूचा के हालात देखने खुद जेलेंस्की पहुंचे घटनास्थल पर !
social share
google news

RUSSIA UKRAINE WAR : जिस तरह से रूस ने बूचा शहर में तबाही मचाई, उसने मानवता का शर्मसार कर दिया है। बूचा नरसंहार की निंदा अब हर कोई कर रहा है। यूएस ने तो पुतिन को युद्ध अपराधी करार दिया है। उधर, रूस इन आरोपों को खारिज कर रहा है। वहीं आज जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे।

बूचा नरसंहार, जेलेंस्की पहुंचे बूचा

Ukraine Russia News: बूचा शहर में जो कुछ हुआ, वो किसी को भी झकझोर देने से कम नहीं है। इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ऐसी क्रूरता पर सवाल उठाए। अब तक कीव में मोर्चा संभाले जेलेंस्की फौरन राजधानी से बूचा पहुंच गए और रूस पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में शांति वार्ता कठिन है।

ADVERTISEMENT

रूस ISIS से कम नहीं - य्रूक्रेन

यहां तड़पा कर बेगुनाहों का कत्ल कर दिया गया। उन्होंने गोलियों से भून दिया गया। यूक्रेन ने बूचा के हालात से जुड़ी हर तस्वीर जारी की। दुनिया के सामने एक एक-एक वीडियो शेयर किया और रूस पर नरसंहार जैसे गंभीर आरोप लगाए। यूक्रेन ने रूस की तुलना ISIS से कर दी, जिसकी बर्बरता जगजाहिर है।

ADVERTISEMENT

अमेरिका ने भी किया विरोध

ADVERTISEMENT

US Russia News: अमेरिका ने भी बूचा को लेकर रूस पर और सख्त प्रतिबंद लगाने की बात कही। राष्ट्रपति बाइडेन ने दोहराया कि पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं।

रूस कर रहा है आरोपों को खारिज

रूस लगातार यूक्रेन के आरोपों को खारिज कर रहा है। उसका कहना है कि बूचा छोड़ने तक किसी भी आम नागरिक को नहीं मारा गया। रूस के दावों के मुताबिक उनकी फौज बूचा से 30 मार्च को ही लौट चुके हैं।

UNSC में होगी चर्चा

ऐसे में रूस ने यूक्रेन के दावों खारिज करते हुए पूरे मामले पर UNSC में चर्चा की मांग की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜