बातचीत का आख़िरी दरवाज़ा भी बंद किया पुतिन ने, रूस ने यूक्रेन से ख़त्म किए राजनयिक संबंध

ADVERTISEMENT

बातचीत का आख़िरी दरवाज़ा भी बंद किया पुतिन ने, रूस ने यूक्रेन से ख़त्म किए राजनयिक संबंध
social share
google news

चरम पर पहुँच गई तनातनी

Russia - Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब चरम पर पहुँच चुका है। घेराबंदी के साथ साथ इलाकों की नाकाबंदी भी शुरू हो गई है। और इस नाकाबंदी के बीच अब Diplomatic दरवाजे भी बंद होने शुरू हो गए हैं। बॉर्डर पर रूसी सेना और उसके लावलश्कर को देखकर जब दुनिया भर के तमाम देश डरने लगे तो ज़्यादातर ने अपने अपने नागरिकों को फौरन देश वापस लौटने को कहना शुरू कर दिया था।

लेकिन अब बात थोड़ी और आगे निकल गई है। अब रूस खुद यूक्रेन से राजनायिक संबंध के रास्ते बंद कर रहा है। ताजा सूरतेहाल ये है कि रूस ने यूक्रेन से अपने तमाम राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

ADVERTISEMENT

दुनिया ने कहा रूस ने ग़लत किया

Diplomatic Update: असल में पूर्वी यूक्रेन के जिन दो इलाक़ों को पुतिन ने आज़ाद देश के रूप में मान्यता दी है और उन जगहों के साथ अपने राजनयिक रिश्ते की शुरूआत भी कर दी। लेकिन उससे भी ज़्यादा अहम ये है कि रूस ने कीव से अपने राजनयिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया है।

ADVERTISEMENT

खबर ये है कि रूस बहुत जल्द ही कीएव से अपने राजनयिकों को रेस्क्यू करवाएगा। रूस के इस फैसले के बाद दुनिया भर में अब अटकलों का बाज़ार तेज़ हो गया है।

ADVERTISEMENT

इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये कहकर हलचल मचा दी कि वो Diplomatic कॉरिडोर बंद नहीं करना चाहते। बल्कि कूटनीतिक रास्ते पर चलने को तैयार हैं। लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

यूक्रेन में रूसी दूतावास बंद

Crisis news: न्यूज़ एजेंसी तास से मिली ख़बरों के मुताबिक रूस ने यूक्रेन से अपने सभी दूतावासों को बंद कर दिया है और जल्दी ही दूतावास में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों को वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जा रहा है। एजेंसी को मिली खबरों के मुताबिक किएव में रूसी दूतावास खाली करने का काम तेज भी हो गया है।

एसोसिएट्स प्रेस के फोटोग्राफ़र ने किएव जाकर इस बात की पुष्टि भी की है कि वहां दूतावास में रूस का झंडा नहीं फहरा रहा है। उधर यूक्रेन ने भी अपने नागरिकों को जल्द से जल्द रूस छोड़ने की सलाह दी है।

रूस के ख़िलाफ़ लामबंद हो गए इतने देश

War News in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के दो हिस्सों को स्वतंत्र देश के रूम में मान्यता देते ही यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन और अमेरिका पूरी तरह एक्शन में आ गया और अमेरिका ने रूस पर कुछ नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है। अमेरिका ने रूस के इस कदम को यूक्रेन पर एक अलग तरह का हमला बताया है।

अमेरिका का कहना है कि किसी भी देश के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करना भी एक तरह से उसकी आज़ादी में खलल डालना ही होता है। सच कहा जाए तो रूस ने एक तरह से रेड लाइन क्रॉस कर ली है।

इसी बीच अमेरिका के एक राजनयिक ने मॉस्को के अपने समकक्ष यानी रूसी डिप्लोमेट के साथ मीटिंग को टाल दिया। जबकि यूक्रेन का कहना है कि अब ये बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते क़रीब क़रीब पूरी तरह से ख़त्म हो चुके हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜