रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 छात्रों की मौत, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे छात्र
Russia shooting perm university news Gunman kills several students crime news
ADVERTISEMENT
रूस (Russia) की पर्म यूनिवर्सिटी (Perm State University) से बड़ी ख़बर सामने आई है. यहां पर सोमवार को जबर्दस्त फायरिंग हुई जिसमें 8 छात्रों की मौत हो गई. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.
Russia Firing News : इस घटना में शामिल आरोपी की पहचान तिमूर के रूप में हुई है. इस घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जान बचाने के लिए छात्र खिड़की से नीचे कूद रहे हैं. इस दौरान भी कई छात्र घायल हो गए.
बता दें कि पर्म यूनिवर्सिटी देश की राजधानी मॉस्को से करीब 1300 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है.
ADVERTISEMENT
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि हमलावर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी भेजा है. इसमें लिखा है कि अकेले ही उसने इस हमले को अंजाम दिया. इसमें किसी राजनीति या धार्मिक से कोई लेनादेना नहीं है.
Russia Gunman News : इस घटना के बारे में यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ईवान (Ivan Pechishchev) ने मीडिया को बयान दिया है कि उन्होंने देखा कि कैसे छात्र और यूनिवर्सिटी के स्टाफ जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कई छात्र तो बिल्डिंग से ही नीचे कूद गए. हालांकि, इसमें छात्र मामूली रूप से ही चोटिल हुए.
ADVERTISEMENT
ताबड़तोड़ फायरिंग से ख़ौफ़ के साये में रहे छात्र
ADVERTISEMENT
ये घटना 20 सितंबर की सुबह 11 बजे के करीब की है. उस समय यूनिवर्सिटी में काफी छात्र थे. जैसे ही एक नकाबपोश शख्स हथियार लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस यूनिवर्सिटी में करीब 10 बिल्डिंग हैं. जैसे ही फायरिंग के बाद छात्रों में चीख उठी, वैसे ही सभी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्र दहशत में आ गए.
एक तरफ दहशत तो दूसरी तरफ इंसानियत ! तुर्की सेना ने पेश की मिसालОчевидцы сообщают о стрельбе в Пермском государственном университете. Студенты покидают здание через окна. pic.twitter.com/TFDpTR0rGV
— РЕН ТВ | Новости (@rentvchannel) September 20, 2021
ADVERTISEMENT