सबसे बड़ा खुलासा! क्या यूक्रेन के शहरों पर केमिकल अटैक करने वाले हैं पुतिन?
russia may attack ukraine chemical or biological weapon सबसे बड़ा खुलासा! क्या यूक्रेन के शहरों पर केमिकल अटैक करने वाले हैं पुतिन?
ADVERTISEMENT
दुनिया पर मंडराए वर्ल्ड वार के संकट के बीच एक ऐसा दावा किया गया है जो ना सिर्फ यूक्रेन-रूस जंग में आग में घी झोंकने का काम करेगा बल्कि विश्वयुद्ध आशंका को और भी बढ़ा सकता है। ये दावा है रूस के यूक्रेन पर केमिकल अटैक करने का। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने दावा किया है कि उनक पास इसको लेकर चिंतित होने की अहम वजह है। लिहाज़ा दुनिया को रूस पर नजर रखनी चाहिए, मुमकिन है कि वो गलत वजह को आधार बनाकर केमिकल हमला कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा वो पहले भी कर चुका है।
अमेरिका की तरफ से जारी की गई इस चेतावनी के बाद दुनिया फिक्रमंद है, क्योंकि अगर ये सच है तो दुनिया के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। व्हाइट हाउस का साफ शब्दों में कहना है कि रूस यूक्रेन पर बायोलॉजिकल या फिर केमिकल हथियार से हमले की तैयारी कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने ट्वीट करते हुए कहा,
‘हमें यूक्रेन में कथित अमेरिकी जैविक हथियार लैब और रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के झूठे दावों पर ध्यान देना चाहिए, हमने चीन के अधिकारियों को भी देखा है कि वह इस तरह के दावों का समर्थन कर रहे हैं, जो एक सुनियोजित साजिश है। हमने पिछले कुछ साल में रूस की ओर से इस तरह की अफवाह पहले भी यूक्रेन व अन्य देशों को लेकर देखी है, जोकि पहले भी गलत साबित हुई हैं।’
ADVERTISEMENT
साकी ने कहा कि अमेरिका केमिकल वेपन कंवेशन एंड बॉयोलॉजिकल वेपंस कंवेशन के नियमों का पूरी तरह से पालन करता है, इस तरह के हथियार ना तो तैयार करता है और ना हीं अपने पास कहीं भी रखता है। अमेरिका ने ये सफाई इसलिए दी है क्योंकि दिसंबर में रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि अमेरिका यूक्रेन में केमिकल हथियारों के लिए कॉन्ट्रैक्टर नियुक्त कर रहा है।
ADVERTISEMENT