'डार्क रूम' में 'डर्टी पिक्चर', 'स्पा सेंटरों' की आड़ में खुलेआम चल रहे सेक्स रैकेट
reality of spa center: महानगर हो या कोई भी मामूली शहर, स्पा सेंटर हर जगह खुल गए हैं और इन स्पा सेंटरों में वही सब कुछ होता है जिसकी वजह से मसाज सेंटर बदनाम हो गए थे, यानी जिस्मफरोशी का धंधा। मतलब सेक्स रैकेट।
ADVERTISEMENT
reality of spa center: कोई महानगर हो या फिर कोई मामूली शहर, हर शहर की हर गली और हर इलाके में स्पा सेंटर हर जगह खुल गए हैं और इन स्पा सेंटरों में वही सब कुछ होता है जिसकी वजह से मसाज सेंटर बदनाम हो गए थे, यानी जिस्मफरोशी का धंधा। मतलब सेक्स रैकेट। बड़े शहर हों या मझोले नगर, हर शहर के ज़्यादातर गली मोहल्लों में स्पा सेंटरों के पोस्टर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने ही लगते हैं...साथ ही ये सवाल जेहन को कुरेदने लगता है कि ऐसा क्या हो गया कि इतनी तेजी से स्पा सेंटर खुलने लगे। लेकिन टीवी की ब्रेकिंग न्यूज़ और सुबह के अखबार की सुर्खियां इस सवाल का काफी हद तक जवाब दे देती हैं। क्योंकि स्पा सेंटर का क्रेज इस तेजी से तरक्की की दौड़ में भागती दौड़ती जिंदगी के बीच नौजवानों के बीच बहुत तेजी से बढ़ा है। हालांकि हममें से ज़्यादातर लोग इस दौड़ भाग के पीछे की वजह से जाने बगैर ही इग्नोर करके चलते बनते हैं...लेकिन इसकी जो असलिय है वो बहुत ही हैरान करने वाली है।
मसाज सेंटरों की बदनामी से घिरे स्पा सेंटर
असल में ज़्यादातर केस में यही देखा गया है कि ये तेजी से खुलते जा रहे स्पा सेंटर दरअसल कुछ अरसा पहले वाले मसाज सेंटर ही हैं...और वहां वही होता है जिसके लिए मसाज सेंटर बदनाम हुआ करते थे। मसाज सेंटरों की बदनामी ने ही स्पा सेंटरों को अपने लपेटे में ले लिया है और आमतौर पर देखा गया है कि जब भी स्पा सेंटर की सच्चाई सामने आती है तो उसका चेहरा भी वैसा ही ढका हुआ होता है जैसा मसाज सेंटर पर पड़ने वाले छापे के बाद देखने को मिलता था। जी हां मसाज सेंटर की ही तरह स्पा सेंटर भी सेक्स के अड्डे बन गए हैं। बाहर स्पा सेंटर के साइन बोर्ड की इबारत से अंदाजा लगा लिया जाता है कि अंदर का सच क्या है।
डर्टी पिक्चर की ब्रेकिंग न्यूज
कुछ दिनों पहले ही टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ चली और फिर अगले दिन अखबार के पहले पन्ने पर छपा दिखा कि गाजियाबाद के एक पॉश इलाके कौशांबी में बने पैसेफिक मॉल के कई स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड डाली और कई लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। बाद में गिनती की गई तो वहां के तमाम सेंटरों से 99 लड़कियां और लड़कों को पकड़ा गया था जो बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। कई लोगों को बदन पूरी तरह से बेलिबास भी थे। इस ब्रेकिंग न्यूज़ से भी कुछ महीने पहले दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पड़ने वाले V3S मॉल की भी ब्रेकिंग न्यूज़ चली थी जिसमें जब छापा मारा गया था तो मॉल में स्पा सेंटर पकड़े गए जहां सेक्स रैकेट खुलेआम चल रहा था। पुलिस ने वहां से भी 9 जोड़ों को पकड़ा था जबकि दो मैनेजर भी लपेटे में आ गए थे।
ADVERTISEMENT
कस्टमर बनाने के लिए स्पा सेंटरों की तिकड़म
यहां तो बाकायदा कई स्कीम थी जिन्हें अलग अलग नाम से चलाया जा रहा था। जिनका असली मतलब ओरल सेक्स से लेकर फुल प्लेजर तक सब कुछ शामिल था। मैनेजरों का काम सिर्फ इतना था कि वो कस्टमर को घेरकर किसी तरह भीतर ले आएं...। कस्टमर फिर खुद ही लड़की को सलेक्ट करता और मनमानी कीमत देकर ही जाता।
मध्य प्रदेश तक फैला धंधा
इसी महीने की बात है जब मध्य प्रदेश के शहडोल में भी पुलिस उस वक़्त स्पा सेंटर पर जा धमकी जब उसे वहां नहीं होना चाहिए था। वहां 26 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। सबसे हैरानी की बात ये थी कि उस स्पा सेंटर पर काम करने के लिए कई राज्यो की लड़कियों को वहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर लाया गया था और देह व्यापार के कारोबार में धकेल दिया गया था। पुलिस की तलाशी में उस स्पा सेंटर में ड्रग्स भी मिली थी यानी मस्ती और ऐश ओ आराम का सारा इंतजाम वहां मौजूद था।
ADVERTISEMENT
सेक्स रैकेट में धकेली जा रही लड़कियां
पिछले महीने की बात है जब कानपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। और यहां भी स्पा सेंटर था। कानपुर के नजीराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में ये स्पा सेंटर की आड़ में जिस फरोशी का अड्डा चल रहा था। छापा मारी हुई तो वहां पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों से लड़कियों से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।
ADVERTISEMENT
सेक्स रैकेट और लाखों की कमाई
दरअसल स्पा सेंटर की आड़ में दुनिया का सबसे पुराना कारोबार यानी सेक्स रैकेट चलाने वाले ये लोग लाखों की कमाई करते हैं। इनका एक ही फंडा है अपने कस्टमर को सेटिस्फाई कराने की गारंटी। ये लोग कस्टमर को फुल सर्विस देने के नाम पर सेक्स सर्विस मुहैया करवाते हैं और उन्हें अपना रेगुलर कस्टमर बना लेते हैं, इसके लिए ये अपने कस्टमरों को पैकेज भी मुहैया करवाते हैं जिसके तहत हर बार उनकी पसंद की लड़की अलग होती है। इससे कस्टमर इनकी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाता है और इनका धंधा चमक उठता है। सबसे बड़ी बात कि ये कस्टमर के जरिए ही दूसरा कस्टमर फंसाते हैं। हालांकि इन लोगों के पास लाइसेंस तो स्पा सेंटर का ही होता है लेकिन असल में पर्दे के पीछे होता है जिस्म फरोशी का धंधा।
ADVERTISEMENT