बहन से सांप को राखी बंधवाई, बदले में सांप ने भाई को डसकर दिया 'मौत का गिफ्ट'

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Chhapra News: बिहार सारण में सांपों के साथ रक्षा बंधन का खौफनाक मंजर देखने को मिला, मांझी इलाके में एक लड़का अपनी बहन से सापों के जोड़े को राखी बंधवा रहा था, सांप नाराज़ हो गया उसने पलटकर युवक को काट लिया, जिससे उस युवक की मौत हो गई। सांप को राखी बंधवाने के दौरान हुई लापरवाही करना युवक को भारी पड़ गया। सांप के डंसने से युवक की मौत के बाद घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

सांप ने युवक को कैसे काटा?

सांपों ने रक्षाबंधन के इस आयोजन के दौरान युवक के पैर में डंसा। शख्स का मनमोहन है और उसकी उम्र करीब 25 साल थी। ये शख्स पिछले 10 सालों से जहरीलों सापों के रेस्क्यू और सांप के डंसे गए लोगों के इलाज का काम कर रहा था।

ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ हादसा!

जानकारी के मुताबिक मनमोहन उर्फ भूअर रक्षाबंधन के दिन दो सापों की पूंछ पकड़कर अपनी बहन से उन्हें राखी बंधवा रहा था। जिसका वीडियो भी बनाया जा रहा था, वीडियो में दिखता है कि राखी सांपों पर बंधी हुई है।

ADVERTISEMENT

इसी दौरान मनमोहन से लापरवाही हो गई और एक सांप ने उसे पलटकर डंस लिया। डंसने के बाद मनमोहन सांप को अलग ले जाता दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही उस की मौत हो गई। बहरहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ADVERTISEMENT

सांपों का दोस्त था मनमोहन

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनमोहन को गांव वाले सापों का सच्चा दोस्त कहते थे। कई बार गांव में या इलाके में किसी के घर सांप निकलने पर भी लोग मनमोहन को उसे पकड़ने के लिए बुलाते थे। सांप को पकड़ने के बाद मनमोहन उन्हें जंगलों में छोड़ देता था।

गांववालों के मुताबिक सांप के काटने पर भी मनमोहन लोगों का इलाज करता था। वही जड़ी-बूटी वगैहरा से पीड़ित लोगों को ठीक कर देता था। गांव वालों के मुताबिक घायल या चोटिल हुए सांपों का भी मनमोहन इलाज करता था और ठीक होने पर उन्हें जंगल में छोड़ आता था।

सर धड़ से अलग होने के 20 मिनट बाद सांप ने अपने क़ातिल को काटा! क़ातिल की मौतकौन ज़हरीला : सांप ने एक शख्स को काटा, तो गुस्से में उसने सांप को काट लिया, सांप मर गया इंसान है ज़िंदा सच्चा प्यार : बीवी की मौत के ग़म में जलती चिता पर कूद गए पति, हुई मौतदरिंदगी : 4 साल की बच्ची की मुस्कान देख वो दरिंदा बना, अगवा कर रेप किया, बेहोश हुई तो तालाब में फेंका, मौत, 20 थानों के 600 पुलिसवालों ने दबोचा ना वो पैदा हुआ, ना वो मरा, वो सिर्फ इस धरती पर आया! क्राइम तक स्पेशल: कहानी 'ओशो' की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...