दर्दनाक हादसा : गिलास में पटाखे डाल जलाया, धमाके के साथ स्टील का टुकड़ा बच्चे के दिल में घुसा, मौत

ADVERTISEMENT

दर्दनाक हादसा : गिलास में पटाखे डाल जलाया, धमाके के साथ स्टील का टुकड़ा बच्चे के दिल में घुसा, मौत
social share
google news

Rajasthan News : राजस्थान के झुंझुनू इलाके के एक गांव से दिल दहलाने वाली ये खबर सामने आई है. यहां के एक गांव में पटाखा चलाते समय बच्चों ने खेल-खेल में एक प्रयोग किया और वही प्रयोग जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, कुछ बच्चों ने 5 नवंबर यानी शुक्रवार की दोपहर खेल-खेल में पटाखे को जलाकर स्टील के गिलास में रख दिया.

स्टील का टुकड़ा दिल में घुसा

तेज आवाज के साथ पटाखे में धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि पटाखे में धमाके के साथ गिलास के भी कई टुकड़े हो गए. स्टील के टुकड़े वहां खड़े एक बच्चे के सीने में घुस गया. जिसकी वजह से वह तड़पने लगा. इसे देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे को काफी ब्लीडिंग हो रही थी. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ब्लीडिंग रोक नहीं पाए. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

जिस बच्चे की मौत हुई उसकी पहचान 11 साल के लक्ष्य यादव के रूप में हुई. बच्चे का परिवार बुहाना के बड़बड़ गांव में रहता है. परिवार के लोगों ने बताया कि उसे बुहाना के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट में स्टील का टुकड़ा घुसने और ज्यादा खून बहने से बच्चे की मौत हुई. इस संबंध में परिजनों ने किसी प्रकार की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜